500-1000 के पुराने नोट जमा कराने का मिलेगा एक और मौका

भारतीय रिजर्व बैंक लोगों को 500 और 1000 के पुराने नोट बैंकों में जमा करने का एक और मौका दे सकता है। इसके लिए एक रकम की सीमा तय की जा सकती है। 30 दिसंबर की तारीख पुराने नोटों को बैंकों में जमा करने के लिए तय की गई थी। वहीं, 31 मार्च तक रिजर्व बैंक में पुराने नोट जमा कराने का प्रावधान रखा गया है।
बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक को लगातार लोगों की शिकायतें मिल रही हैं। कुछ लोग ऐसे है
जिनके पास बहुत कम मात्रा में जाने-अंजाने पुराने नोट बच गए हैं, और वे उन्हें बैंक में जमा कराना चाहते है।

रिजर्व बैंक विचार कर रहा है कि जो लोग वास्तव में जरूरतमंद हैं, उन्हें एक निश्चित रकम जमा कराने के लिए एक मौका और दिया जाए।
कैश की किल्लत दूर करने को RBI ले सकता है अहम फैसला
आरबीआई कैश की किल्लत भी दूर करने पर विचार कर रहा है। बैंक अधिकारियों के मुताबिक अगले महीने के अंत तक बैंकों और एटीएम से साप्ताहिक नकदी की निकासी की सीमा को खत्म किया जा सकता है।

हाल ही में RBI ने एटीएम से नकदी की निकासी की एक बार की सीमा 10,000 रुपये कर दी थी, लेकिन साप्ताहिक निकासी की सीमा सेविंग अकाउंट की 24,000 रुपये और करेंट अकाउंट की 1 लाख रुपये ही बरकरार रहने दी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके गुप्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि फरवरी के अंत तक या मार्च की शुरुआत में  बैंकों और एटीएम से साप्ताहिक निकासी की सीमा को खत्म किया जा सकता है। हालांकि इस संबंध में अंतिम फैसला आरबीआई हालातों की जांच पड़ताल कर के बाद लेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines