नौ हजार पद, छह लाख दावेदार: 9342 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आवेदकों की मची होड़, एक पद के लिए 60 से अधिक दावेदार

इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए मुकाबला कड़ा हो गया है। एक पद के लिए 60 से अधिक दावेदार सामने आ चुके हैं। अब जिनकी मेरिट उम्दा होगी, वही शिक्षक बनने में कामयाब हो सकेंगे।
यूपी डेस्को ने लंबे इंतजार के बाद पंजीकरण का डाटा विभाग को सौंप दिया है लेकिन, काउंसिलिंग या फिर आगे की प्रक्रिया अभी तय नहीं है। विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले राजकीय माध्यमिक कालेजों में 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। शासनादेश जारी होने के बाद से 26 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए गए। यह प्रक्रिया 26 जनवरी की मध्यरात्रि तक जारी रही। निदेशालय ने ऑनलाइन आवेदन लेने का काम एनआइसी के बजाए यूपी डेस्को को सौंपा था। आवेदन पूरे होने के करीब एक सप्ताह बाद यूपी डेस्को ने विभाग को पूरी रिपोर्ट सौंपी है। इसमें कुल पांच लाख 91 हजार 625 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines