22 फरवरी : समायोजित हो चुके शिक्षक और शिक्षा मित्रों ने बैठक कर बनाई रणनीति

अमर उजाला ब्यूरो लखीमुपर खीरी। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले समायोजित हो चुके शिक्षक और शिक्षा मित्रों ने रविवार को सदर स्कूल में बैठक की।
बैठक में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर विचार विमर्श किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय मंत्री विश्वनाथ कुशवाहा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 22 फरवरी को होनी है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे करेंगे। इस दौरान सौरभ प्रजापति ने मौजूद सभी शिक्षक और शिक्षा मित्रों से एकजुटता बनाए रखने के साथ ही पैरवी के लिए सहयोग करने की अपील की है। बैठक का संचालन जिला मंत्री राजेश कुमार ने किया। इस मौके पर राजकुमार गोस्वामी, राजीव वर्मा, अरविंद मिश्रा, हरीश बाजपेई, सत्येंद्र तिवारी, अरविंद वर्मा, अनुपम मिश्रा, आशा सिंह,पूनम मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines