सभी शिक्षक बन्धु धैर्य धारण करें केस अड्जर्न हुआ: अफवाहों पर ध्यान न देते हुए टीम के प्रामाणिक खबर का इंतजार करें:संयुक्त सक्रिय टीम उत्तर प्रदेश

कृपया सभी लोग धैर्य धारण करें आज जो केस अड्जर्न हुआ है वह प्रमुखतः न्यायाधीश खानवलेकर महोदय द्वारा किसी कारण से इस केस को न सुने जाने के कारण हुई है
और अफवाहों पर ध्यान न देते हुए टीम के प्रामाणिक खबर का इंतजार करें अभी टीम अपने समस्त चैम्बर्स में अधिवक्ताओं से चर्चा कर रही है और शाम को रजिस्ट्रार महोदय सम्भवतः चीफ जस्टिस महोदय के निर्देश पर अगली तारीख की सुनवाई निश्चित करेंगे।टीम पूर्ण तैयारी एवं घोषित सीनियर अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट रूम में उपस्थित रही।साथियों आप सभी के सहयोग से भारत देश के वरिष्ठ एवं नम्बर एक अधिवक्ता पूर्व कानून मंत्री श्री राम जेठ मालानी को हायर कर सकी और कोर्ट रूम में उपस्थित कर सकी।आज कोर्ट में मालानी जी के अलावा शेखर नाफड़े तथा जयंत भूषण जी ही बोले बाकी केस को न सुने जाने के कारण किसी को भी बोलने का अवसर ही नहीं मिला।अंत में सभी साथियों को सादर धन्यवाद।संयुक्त सक्रिय टीम उत्तर प्रदेश।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines