Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्तियों पर रोक से अभ्यर्थी मायूस: शासन ने अग्रिम आदेशों तक भर्ती प्रक्रिया को रोका

फीरोजाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही भर्तियों की तैयारियों पर गुरुवार को विराम लग गया। शासन से भर्तियों पर रोक का आदेश आने के बाद सबसे ज्यादा बेचैन वो अभ्यर्थी नजर आए। जिनकी काउंसि¨लग भी हो चुकी है तथा नौकरी पक्की थी।
बेसिक शिक्षा विभाग में प्रदेश भर में भर्तियां चल रही हैं। 12400 एवं 4000 शिक्षकों की भर्ती के तहत फीरोजाबाद में भी 100 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति होनी थी। इसके लिए पिछले दिनों विभाग काउंसि¨लग भी करा चुका है। इसमें 800 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। काउंसि¨लग के बाद में विभाग चयन सूची जारी करने की तैयारी कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही गुरुवार को यूपी सरकार ने भर्तियों पर रोक का आदेश जारी कर दिया। दोपहर एक बजे करीब आदेश वाट्सएप एवं अन्य सोशल साइट्स पर भी वायरल हो गया। ऐसे में अभ्यर्थी बेचैन हो गए। काउंसि¨लग कराने वाले हाई मेरिट के अभ्यर्थी इसकी सच्चाई जानने के लिए बीएसए दफ्तर भी पहुंच गए। कई अभ्यर्थी आपस में चर्चा कर रहे थे अगर यह आदेश कुछ दिन और रुक जाता तो शायद उन्हें तैनाती मिल जाए। शिक्षाधिकारियों का कहना है शासन ने अग्रिम आदेशों तक भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts