बिना साक्षात्कार दिए ही बना दिए गए शिक्षक, नियुक्तियों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में भले की भर्तियां रुक गई हैं, लेकिन नियुक्तियों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2013 कृषि विषय के अंतिम परिणाम में एक ऐसे अभ्यर्थी का चयन किया गया है, जिसने साक्षात्कार ही नहीं दिया।
सामान्य वर्ग में चयनित अभ्यर्थी का कटऑफ भी काफी कम था, फिर भी चयनित होने में वह सफल रहा। 1चयन बोर्ड ने बुधवार को टीजीटी 2013 कृषि विषय का रिजल्ट जारी किया। इसमें कुल 53 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन हुआ है। इसमें एक ऐसे अभ्यर्थी का चयन हुआ जो साक्षात्कार में ही नहीं था। सामान्य अभ्यर्थियों का कटऑफ 409.66 था, लेकिन चयनित अभ्यर्थी का कटऑफ मात्र 378 था। धांधली का अंदेशा इसलिए भी हो रहा है कि कृषि विषय की आंसर शीट तीन बार बदली, लेकिन चयन बोर्ड की वेबसाइट पर तीसरी बार की आंसर शीट अपलोड नहीं की गई है। कृषि विषय में छह प्रश्नों के जवाब गलत थे। लिखित परीक्षा का रिजल्ट आ जाने के बाद भी दोबारा परिणाम जारी किया गया। इसमें 40 अभ्यर्थी बदले गए। अभ्यर्थियों के उत्तर पुस्तिका में 102 व 103 सवाल सही थे, लेकिन उनके 110 से अधिक प्रश्न सही मिले हैं। इसका प्रत्यावेदन भी चयन बोर्ड अध्यक्ष व सचिव को सौंपा गया है। 1रिजल्ट के लिए अभ्यर्थियों का प्रदर्शन :माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र की सारी भर्ती प्रक्रिया शासन के आदेश पर ठप हो गई है। यह सूचना फैलते ही स्नातक शिक्षक 2013 सामाजिक विज्ञान समेत अन्य छह विषयों के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को चयन बोर्ड के सामने प्रदर्शन किया। कहा कि अफसर रिजल्ट घोषित करें या फिर शासन से भर्तियों पर रोक लगने का आदेश दिखाएं। अफसरों ने पांच प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines