उत्तर --- अब इसका उत्तर तो सचिव को देना चाहिए कि जब 75000 प्रतिवेदनों में 12091 पात्र अभ्यर्थी कटऑफ के ऊपर है तो इनको दिए बिना 66 हजार लोगों को कैसे दे दिया।
हाँ इस प्रश्न का एक दूसरा पहलू ये भी है कि ऐसा तो नही की इस लिस्ट के पूरे 12091 के साथी अभी तक बेरोजगार ही है। क्योंकि जब ये लिस्ट आयी थी तब भी कुछ ऐसे लोग थे जो जॉब पा चुके थे। और बाद में भी ऐसे लोग नियुक्ति पाते रहे है जिनका नाम लिस्ट में है। संभव है आज की डेट में लोग बचे ही 6 हजार हो।
मुश्किल नही है कि सचिव केवल उन्हीं लोगों को ही नियुक्ति दे जिसके पास अपने 12091 की लिस्ट में नाम होने का प्रमाण हो तो ऐसी स्थिति में याची लाभ प्राप्त कर रहे ढेर जो साथी लिस्ट में अपना नाम होने का प्रमाण भी न दे सकेगा, उसकी नियुक्ति बमुश्किल ही हो पाए। तो संख्या अपने आप सचिव मैनेज कर लेंगे।
एक अन्य बात कोर्ट ने कल एक बार भी यह नही कहा कि पद किसी भी हाल में 72825 से ज्यादा न भरे जाय। कोर्ट ने 7 दिसंबर के अपने अंतरिम आर्डर में कोई छूट नही दी है,
और इस संबंध में 1100 याचियों की नियुक्ति को सचिव पहले ही अपने एफिडेविट में 72825 से बाहर बता चुके है, ऐसे में यदि किसी अंतरिम आर्डर को फॉलो करने में पद 72825 से ज्यादा भी हो जाएंगे तो कोर्ट लिबरल ही रहेगी।
क्योंकि कोर्ट 72825 में नियुक्त कैंडिडेट को लेकर समझौता वादी रुख अख्तियार कर चुकी है।
अब हम सब को मिलकर केवल यही दुआ करना है कि आर्डर में 12091 की लिस्ट को लेकर स्पष्ट निर्देश हो। शेष 2 मई को भी 12091 की सुरक्षा के लिए वकील खड़ा करना होगा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- शिक्षा मित्र मामला 2 मई को , कल हमारे लिखित अभिलेख तैयार होकर मा० सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल हो जाएंगे : हिमांशु राणा
- तो क्या 72825 दुबारा सुना जाएगा 2 मई को ?
- 72825 मैटर हाई कोर्ट के आर्डर आने के क्रम में सुनवाई होगी
- UPTET 72825 भर्ती केस में सुप्रीम कोर्ट का केस स्टेटस बता रहा है कि 72825 केस खत्म नहीं हुआ
हाँ इस प्रश्न का एक दूसरा पहलू ये भी है कि ऐसा तो नही की इस लिस्ट के पूरे 12091 के साथी अभी तक बेरोजगार ही है। क्योंकि जब ये लिस्ट आयी थी तब भी कुछ ऐसे लोग थे जो जॉब पा चुके थे। और बाद में भी ऐसे लोग नियुक्ति पाते रहे है जिनका नाम लिस्ट में है। संभव है आज की डेट में लोग बचे ही 6 हजार हो।
मुश्किल नही है कि सचिव केवल उन्हीं लोगों को ही नियुक्ति दे जिसके पास अपने 12091 की लिस्ट में नाम होने का प्रमाण हो तो ऐसी स्थिति में याची लाभ प्राप्त कर रहे ढेर जो साथी लिस्ट में अपना नाम होने का प्रमाण भी न दे सकेगा, उसकी नियुक्ति बमुश्किल ही हो पाए। तो संख्या अपने आप सचिव मैनेज कर लेंगे।
एक अन्य बात कोर्ट ने कल एक बार भी यह नही कहा कि पद किसी भी हाल में 72825 से ज्यादा न भरे जाय। कोर्ट ने 7 दिसंबर के अपने अंतरिम आर्डर में कोई छूट नही दी है,
और इस संबंध में 1100 याचियों की नियुक्ति को सचिव पहले ही अपने एफिडेविट में 72825 से बाहर बता चुके है, ऐसे में यदि किसी अंतरिम आर्डर को फॉलो करने में पद 72825 से ज्यादा भी हो जाएंगे तो कोर्ट लिबरल ही रहेगी।
क्योंकि कोर्ट 72825 में नियुक्त कैंडिडेट को लेकर समझौता वादी रुख अख्तियार कर चुकी है।
अब हम सब को मिलकर केवल यही दुआ करना है कि आर्डर में 12091 की लिस्ट को लेकर स्पष्ट निर्देश हो। शेष 2 मई को भी 12091 की सुरक्षा के लिए वकील खड़ा करना होगा
- उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने अपढ़ अज्ञानता का परिचय देते हुए नियमो का किया था सत्यानाश और आज सुप्रीम कोर्ट में अकादमिक व् शिक्षा मित्र लड़ रहे हैं अपना केस
- Breaking News : UPTET 72825 केस CA 4347-4375/2014 पुनः 2 मई को सुना जाएगा
- Breaking News : 72825 मैटर सिविल अपील 4347 दोबारा 2 मई को , अभी अभी रजिस्ट्रार से प्राप्त सूचना के आधार पर
- कोई टीईटी नहीं तो कोई बीटीसी: बेसिक शिक्षा विभाग बना गोरखधंधा का अड्डा
- नई शिक्षक भर्तियों के लिए सुप्रीमकोर्ट जारी करेगा दिशानिर्देश, पुरानी भर्तियों में दखल नहीं
- सुप्रीम कोर्ट मे याची हकीकत , 2 मई को sm हटाओ और नौकरी पाओ
- अब अचयनितो का भविष्य अंधकारमय , 2 मई को अंतिम प्रयास
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines