प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट काउंसिल को 72825 भर्ती पर कोई आपत्ति नहीं, उसने अंतरिम आदेश का अनुपालन करने की बात कही

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेट काउंसिल को 72825 भर्ती पर कोई आपत्ति नही
उसने अंतरिम आदेश का अनुपालन करने की बात कही
सुधेश पाण्डेय
[4/27, 12:12 PM] Sudhesh Pandey: अभी बात हुई सदानंद भाई से ।90 प्रतिशत मैच हमारे पक्ष में।12 पर सरकार को भी आपत्ति नही सारा ध्यान 15 पर।aor प्रशांत शुक्ला
[4/27, 12:16 PM] Sudhesh Pandey: जजों का मत 66000 से अधिक हो चुकी नियुक्तियां कन्फर्म।जय टेट मेरिट
[4/27, 12:21 PM] Sudhesh Pandey: कृपया शान्ति बनाये रखें,,अभी तक सिर्फ स्टेट ही प्रोसीड कर रही है,,,घर बैठे वकीलों के एजेंट जो बता रहे हैं कि फलां वकील ने जज साहब की नटई पकड़ के लथेर दिया है उनकी अफवाहों से दूर रहें,,,अभी सिर्फ स्टेट की बातें।तफसील से सुनी जा रही हैं और स्टेट से सवाल भी किये जा रहे हैं कि इंटरिम ऑर्डर्स पर कम्प्लायन्स की क्या सिचुएशन है,,,अतः किसी वकील साहब को भौकाली ना बनाएं क्योंकि कोर्ट के बाहर ही लगभग 15/20 अगुआ पैरवीकार मौजूद हैं जिनकी उपस्थिति में कोर्ट से बाहर आने वाले AOR/एडवोकेट शार्ट हियरिंग बताकर जा रहे हैं,,
धन्यवाद
[4/27, 12:37 PM] Sudhesh Pandey: कोर्ट ने स्टेट से कहा कि 72825 के अंतर्गत जो पद रिक्त रह गये हैं उन पर निर्धारित क्राइटेरिया को ध्यान में रखते हुए TET 70% के चयन पर तो किसी को आपत्ति नहीं है?? साथ ही कोर्ट के रूख से स्पष्ट हो रहा है कि चयनित हो चुके अभ्यार्थी अपने-अपने पदों पर कार्यरत रहेंगे!!
कुल मिलाकर जय टेट
आपकी कानूनी लड़ाई खत्म होने वाली है}
सुधेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines