लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीडी न्यूज को दिए अपने
साक्षात्कार में प्रदेश से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। इस
दौरान उन्होंने पूर्व की सरकारों पर जमकर हमला बोला।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 वर्ष में प्रदेश की कार्यसंस्कृति को नष्ट कर दिया गया था, एक विशेष पार्टी ने पूरे प्रदेश की व्यवस्था को खराब कर दिया। प्रदेश में कई ऐसे जिले हैं जिसने कभी विकास देखा ही नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी निर्दोष को छेड़ेंगे नहीं और दोषी को हम छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि सबसे दुर्भाग्यूपर्ण घटना जेवर की है, इसके आरोपी हमारे राडार में हैं, समय आने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, इस घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएंगे।
मुख्यमंत्री
ने कहा कि प्रदेश के एसएसपी समेत तमाम अधिकारी जिन्होंने अपने विवेक से
कभी निर्णय लेने की हिम्मत नहीं की क्योंकि सरकार ने इनके निर्णय लेने की
क्षमता को खत्म कर दिया है। लेकिन हमने उन्हें निर्णय लेने की आजादी दी है।
इस बदलाव को आने में समय लगेगा। वहीं सहारनपुर की हिंसा के बारे में बात
करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के पीछे राजनीतिक षड़यंत्र है।
सहारनपुर
की हिंसा की भी पृष्ठभूमि में भी अवैध खनन के लोग लिप्त हैं, इन लोगों को
जब रोका गया तो इन लोगों ने मुद्दे को बदलने के लिए यहां की हिंसा को
बढ़ाने के लिए फाइनेंस कर रहे हैं। सौ दिन के भीतर प्रदेश में एक भी
सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ है, यह सरकार की उपलब्धि है कि यहां एक भी
सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई है। सहारनपुर में जो कुछ हुआ उसमें मुख्य
साजिशकर्ता को हमने गिरफ्तार कर लिया है और कोई भी दोषी बचने नहीं पाएगा।
प्रशासन ने मायावती को सहारनपुर में जाने की इजाजत दी थी, ऐसे समय में
उन्हें अनुमति दी गई जब वहां का माहौल खराब हो सकता था। डीएम और एसएसपी ने
मूर्खतापूर्ण निर्णय लिया, शाम को नाप दिए गए, अगर आप अपने काम के लिए
जवाबदेह नहीं हैं तो उसका आपको परिणाम भुगतना होगा। अगर कोई व्यक्ति अपना
काम ईमानदारी से काम नहीं कर सकता है तो मेरे सामने सख्त कार्रवाई करने के
अलावा कोई विकल्प नहीं है। मुझे किसी अधिकारी या व्यक्ति को नहीं देखना है,
मुझे प्रदेश के 22 करोड़ लोगों को देखना है।
एंटी
रोमियो स्क्वॉड के तहत हमारे पास 8 लाख 55 हजार मामले आए, इसमें से कुछ
लोगों के खिलाफ गलत हो सकता है, यह मुमकिन नहीं है कि सड़क पर चल रही भीड़
के बीच अपराधी को पहचाना जा सके। तकरीबन 1300 मामलों में पुलिस ने
अपराधियों को जेल भेजने का काम किया है, जबकि कुछ को समझा बुझाकर और
आरोपियों के अभिभावकों से बात करके मामला खत्म किया। अगर एक वर्ग विशेष को
लगता है कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो यह गलत है, अगर लोग देर
रात में पार्क में बैठे हैं तो पुलिस उनसे पूछताछ करेगी, इसमें क्या गलत
है।
कानून
के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को भी नहीं दी जाएगी, जो लोग अवैध काम
में लिप्त हैं, उन्हें सख्त निर्देश है कि वह अपना अवैध काम यूपी में जारी
नहीं रख पाएंगे। अवैध गतिविधियों में जो लिप्त लोग थे उनके खिलाफ हमने
कार्रवाई की, इनपर हमारी नजरें हैं, इन्हें सख्ती से रोका भी जा रहा है।
अधिकतर मामलों में सख्त कार्रवाई हुई है। मुजफ्फरनगर में तीन चार घटनाएं
सामने आई है, ऐसा नहीं हो सकता है कि कोई गलत करे तो वह छूट जाएगा। कहीं भी
कोई कानून को हाथ में लेगा तो कानून अपना काम करेगा।
मुझे
लगता है तलाकशुदा महिलाएं ज्यादा मुस्लिम समाज में हैं, अगर सरकार
तलाकशुदा, विधवा आदि महिलाओं के लिए काम कर रही है तो इसमें क्या गलत है।
रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत तलाकशुदा, विधवा महिलाओं की मदद की जाती है।
इसमें कोई तुष्टिकरण नहीं है, यह आधी आबादी से जुड़े लोगों के संरक्षण का
मामला है, इसपर कोई विवाद नहीं होना चाहिए।
हम लोग
प्रदेश के विकास और लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं करने जा रहे हैं।
कर्जमाफी हमारे लिए कर्जमाफी नहीं बल्कि किसानों के सतत विकास व स्वावलंबन
की कोशिश है। किसान को उसकी उपज का दाम तो दूर उसका समर्थन मूल्य भी नहीं
मिल रहा है। हमने किसानों को समर्थन मूल्य से दस रुपए अधिक मूल्य दिया।
हमने गेंहू क्रय केंद्र खोलने की शुरूआत की। हमने छत्तीसगढ़ का दौरा किया
जहां गेंहू क्रय केंद्र था, इसके बाद हमने प्रदेशभर में गेंहू क्रय केंद्र
खोला, जिसके बाद बाजार में गेंहू का दाम बढ़ गया।
बाजार में किसान को 1650 रुपए मिल रहा था, लेकिन वहां घटतौली होती थी,
जिसके बाद 37 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदा गया, यह अबतक की सबसे बड़ी खरीद
है, आलू किसानों की एमएसपी को पहली बार निर्धारित किया गया। गन्ना किसानों
का भुगतान किया जा रहा है। किसान हमारे लिए प्राथमिकता है। पर्याप्त मात्रा
में खाद और उन्नत किस्म का बीज तमाम जगहों पर मुहैया कराया गया है। पहली
बार बुंदेलखंड में पानी का संकट नहीं आया है, यहां इस बार पेयजल का संकट
नहीं आया है। प्रशासन ने शानदार व्यवस्था की, आने वाले दो वर्ष में हम
बुंदेलखंड की स्थिति बदल जाएगी। हम बुंदेलखंड को सिक्स लेन एक्सप्रेस वे से
जोड़ेंगे, लखनऊ से बलिया और काशी को एक्सप्रेस वे से जोड़ेंगे।
महिला
की खूब पढ़ो खूब बढ़ो योजना के तहत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने इसमें
बेसिक व माध्यमिक शिक्षा को जोड़ है। हमने स्कूल चलो अभियान के तहत प्रदेश
के हर बच्चे को स्कूल भेजने का अभिायन शुरू किया है, इसमें जो बच्चे
प्रतिभावान है, उन बच्चों के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। कक्षा एक से आठवीं तक
के बच्चे को ड्रेस, बैग, जूते, किताब दी जाएगी। यह प्रक्रिया जुलाई माह
में पूरी हो जाएगी। जुलाई माह में प्राथमिक स्कूल में बदलाव देखने को
मिलेगा। छात्र-शिक्षकों के अनुपात को सही करने का काम चल रहा है। हमने जन
प्रतिनिधियों को कहा है कि कम से कम एक विद्यालय को गोद लें और उसे एक मॉडल
स्कूल के तौर पर विकसित कर सके। हम हर विद्यालय में एक शिक्षक और बुनियादी
शिक्षा को स्थापित करने पर काम कर रहे हैं। अगले वर्ष पाठ्यक्रम में क्या
बदलाव किया जाए, इसके लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद
इसे लागू किया जाएगा, ताकि प्रदेश का बच्चा किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में
अपना बेहतर प्रदर्शन कर सके। हर विद्यालय में अभिभावकों की एक कमेटी को
बनाया गया जो बच्चों की उपस्थिति को सुनिश्चित करेगी।
प्रदेश
का सर्वांगीण विकास हो, इसे ध्यान में रखकर हमने अपनी कार्ययोजना तैयार
की, इसके लिए सख्त कानून की जरूरत है, हम इसके लिए काम कर रहे हैं।
अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए हम कानून बनाने जा रहे हैं। हिंदू युवा
वाहिनी के बारे में बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी कानून को
हाथ लेगा फिर चाहे वह हिंदू युवा वाहिनी हो या कोई और, हमने पुलिस को साफ
कर दिया है कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करिए ताकि आने वाले समय
में यह लोग याद रखें।
प्रदेश
के औद्योगिक विकास के लिए हम काम कर रहे हैं, इसके लिए निवेश की योजनाओं
को हम तलाश रहे हैं, युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर उन्हें रोजगार मुहैया
कराने का काम कर रहे हैं। प्रदेश में 16.5 हजार बैंक हैं, ऐसे में एगर
स्टैंड्प योजना के तहत हर बैंक एक अनुसूचित व एक अनुसूचित जनजाति के युवक
का कौशल विकास कर सके, इसके लिए हम एक बैठक करने जा रहे हैं, जोकि युवाओं
के लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम
प्रदेश के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 वर्ष में प्रदेश की कार्यसंस्कृति को नष्ट कर दिया गया था, एक विशेष पार्टी ने पूरे प्रदेश की व्यवस्था को खराब कर दिया। प्रदेश में कई ऐसे जिले हैं जिसने कभी विकास देखा ही नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी निर्दोष को छेड़ेंगे नहीं और दोषी को हम छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि सबसे दुर्भाग्यूपर्ण घटना जेवर की है, इसके आरोपी हमारे राडार में हैं, समय आने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, इस घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएंगे।
सहारनपुर की घटना राजनीतिक षड़यंत्र
अवैध खनन से जुड़े लोग इसमें लिप्त
डीएम और एसएसपी ने मूर्खतापूर्ण निर्णय लिया
एंटी रोमियों का किया बचाव
यूपी में नहीं चल पाएगा अवैध काम
तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते
गेंहू विक्रय केंद्र खोला
पहली बार 27 लाख मीट्रिक टन गेंहू खरीदा
मेधावियों को देंगे स्कॉलरशिप
अपराधियों की कमर तोड़ देंगे
रोजगार के लिए भी कर रहे हैं काम
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments