देवरिया। फर्जी नाम-पते पर नौकरी करने वाले शिक्षक को
बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। संबंधित बीईओ को वेतन रिकवरी और अन्य आवश्यक
कार्रवाई का आदेश दिया गया है। जांच के बाद बीएसए ने कार्रवाई की है।संतकबीरनगर के अभिषेक त्रिपाठी के
नाम-पते पर देवरिया, रुद्रपुर के प्राथमिक विद्यालय भिरवां में एक फर्जी
शिक्षक नौकरी करता था। इस बात की जानकारी अभिषेक को उसके बैंक खाते से हुई।
अभिषेक ने बैंक खाता बंद कराते हुए मामले की शिकायत रुद्रपुर की खंड
शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय से की। अप्रैल में बीएसए देवरिया को पत्र लिखकर
मामले से अवगत कराया। उधर, सूचना मिलते ही फर्जी शिक्षक स्कूल आना बंद कर
दिया। बीएसए ने मामले की जांच कराई। मामला सही पाया गया। फर्जी शिक्षक तक
संदेश भेजवाया कि वह आकर पक्ष रखे, लेकिन नहीं आया। 12 जून को उन्होंने
फर्जी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया। रुद्रपुर की बीईओ सीमा पांडेय को वेतन
की रिकवरी और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बीएसए
राजीव कुमार यादव का कहना है कि शिकायत की जांच कराई गई तो मामला सही पाया
गया। फर्जी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। अन्य कार्रवाई के लिए बीईओ
रुद्रपुर को आदेशित किया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments