सूबे में ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक और सहायक लेखाकार जैसे करीब 11 हजार पदों की साक्षात्कार प्रक्रिया तीन माह से ठप पड़ी है।
आयोग के अभ्यर्थियों का कहना है कि 11 हजार पदों में साक्षात्कार की प्रक्रिया अंतिम चरण में थी, तभी 28 मार्च को उसे एकाएक ठप करा दिया गया। इन पदों के लिए करीब 40 हजार अभ्यर्थी दावेदार हैं और उनमें से 90 फीसद साक्षात्कार दे चुके हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि लिखित परीक्षा, टाइपिंग व शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करके वह इंटरव्यू में पहुंचे, लेकिन उसे रोक दिया गया। इसके विरोध में कई बार धरना, अनशन और घेराव हो चुका है। सरकार के मंत्री और प्रशासन के बड़े अफसर लगातार वादे कर रहे हैं, लेकिन एक वादा पूरा नहीं हो सका है। बीते एक जून को मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया था कि इसी माह भर्ती प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी, लेकिन यह माह पूरा को है इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। इलाहाबाद के चंद्रशेखर आजाद पार्क में अभ्यर्थियों ने बैठक करके रणनीति बनाई कि अब भर्ती रोकने के तीन माह पूरा होने की तारीख 28 जून को आंदोलन फिर आंदोलन करेंगे। बैठक में अखिलेश सिंह, गुलाब, राहुल मौर्य, विजय, आशीष त्रिपाठी, काशिफ आदि मौजूद थे।
लिखित परीक्षा को 29 को प्रदर्शन
राब्यू, इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 47 के तहत विज्ञापित 1150 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए लिखित परीक्षा की मांग को लेकर प्रतियोगी 29 जून को प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय चंद्रशेखर आजाद पार्क में हुई उच्चतर शिक्षा संघर्ष मोर्चा से जुड़े प्रतियोगियों की बैठक में लिया गया। तय हुआ है कि आयोग दफ्तर पर प्रदर्शन करने के साथ ही परीक्षा कराने के संबंध में हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की जाएगी। आयोग ने इन पदों के लिए पिछले साल सितंबर में आवेदन लिए थे।
तकरीबन 50 हजार आवेदन हुए हैं। विधानसभा चुनाव बाद परीक्षा प्रस्तावित थी, लेकिन इस बीच शासन के आदेश से आयोग की भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया। यहां चंद्रेश पांडेय, संतोष सिंह, समरजीत सिंह, राकेश वर्मा, प्रमोद सिंह, शिवपूजन मौर्य, प्रमोद यादव आदि मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- यूपी: प्राइमरी-जूनियर के टीचरों के लिए खुशखबरी, जानें क्या
- यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में बड़ा फेरबदल: अब मेरिट से नहीं लिखित परीक्षा से मिलेगी नौकरी!
- बेमिसाल पोस्ट ...सभी टेट पास (82 अंक तक) का चयन सुनिश्चित , आर्डर कब तक आएगा , क्या चयन हेतु खुली प्रतियोगिता होगी ?
- कुछ पॉइंट है जो क्लियर कर दू, आर्डर में ये हो सकता है : Amit Srivastava
- बिना भारांक भर्ती नहीं हो सकती हैं , जब तक निर्णय न आ जाए तब तक तो सब अधर में ही हैं चाहे वे 839 ही क्यों न हो : हिमांशु राणा
- कई प्रश्नों के उत्तर : शिक्षा मित्र ,72825,अकेडमिक भर्ती सहित सभी मामले सुरक्षित , निर्णय के आने की प्रतीक्षा
आयोग के अभ्यर्थियों का कहना है कि 11 हजार पदों में साक्षात्कार की प्रक्रिया अंतिम चरण में थी, तभी 28 मार्च को उसे एकाएक ठप करा दिया गया। इन पदों के लिए करीब 40 हजार अभ्यर्थी दावेदार हैं और उनमें से 90 फीसद साक्षात्कार दे चुके हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि लिखित परीक्षा, टाइपिंग व शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करके वह इंटरव्यू में पहुंचे, लेकिन उसे रोक दिया गया। इसके विरोध में कई बार धरना, अनशन और घेराव हो चुका है। सरकार के मंत्री और प्रशासन के बड़े अफसर लगातार वादे कर रहे हैं, लेकिन एक वादा पूरा नहीं हो सका है। बीते एक जून को मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया था कि इसी माह भर्ती प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी, लेकिन यह माह पूरा को है इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। इलाहाबाद के चंद्रशेखर आजाद पार्क में अभ्यर्थियों ने बैठक करके रणनीति बनाई कि अब भर्ती रोकने के तीन माह पूरा होने की तारीख 28 जून को आंदोलन फिर आंदोलन करेंगे। बैठक में अखिलेश सिंह, गुलाब, राहुल मौर्य, विजय, आशीष त्रिपाठी, काशिफ आदि मौजूद थे।
लिखित परीक्षा को 29 को प्रदर्शन
राब्यू, इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 47 के तहत विज्ञापित 1150 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए लिखित परीक्षा की मांग को लेकर प्रतियोगी 29 जून को प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय चंद्रशेखर आजाद पार्क में हुई उच्चतर शिक्षा संघर्ष मोर्चा से जुड़े प्रतियोगियों की बैठक में लिया गया। तय हुआ है कि आयोग दफ्तर पर प्रदर्शन करने के साथ ही परीक्षा कराने के संबंध में हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की जाएगी। आयोग ने इन पदों के लिए पिछले साल सितंबर में आवेदन लिए थे।
तकरीबन 50 हजार आवेदन हुए हैं। विधानसभा चुनाव बाद परीक्षा प्रस्तावित थी, लेकिन इस बीच शासन के आदेश से आयोग की भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया। यहां चंद्रेश पांडेय, संतोष सिंह, समरजीत सिंह, राकेश वर्मा, प्रमोद सिंह, शिवपूजन मौर्य, प्रमोद यादव आदि मौजूद थे।
- शिक्षक भर्तियों पर हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट: एनसीटीई द्वारा कोर्ट में दाखिल हलफनामे की सच्चाई
- सभी टेट पास (82 अंक तक) का चयन सुनिश्चित , आर्डर कब तक आएगा , क्या चयन हेतु खुली प्रतियोगिता होगी ?
- आदेश रिजर्व होने के बाद यही सवाल , कि जजमेन्ट क्या होगा ? SC से हाई कोर्ट जैसा ऑर्डर नही होगा
- UPTET SIKSAMITRA NEWS शिक्षामित्रों मामले पर संभावित आदेश :- हिमांशु राणा
- सुप्रीम कोर्ट में जीत भी रहा है शिक्षामित्र, संशय न रखें, बिरोधियों के बातों को न सुने: गाजी इमाम आला
- सुप्रीम कोर्ट का फाइनल संभावित आर्डर : त्रिपुरा आर्डर की तरह खुली प्रतियोगिता संभावना 95%
- सुप्रीमकोर्ट से बड़ा झटका: किसी को नहीं मिलेगा याची लाभ: इंडिया संवाद की खबर
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines