डीएलएड में अब तीन जुलाई तक आवेदन

कानपुर : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के वर्ष 2016 के सत्र में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि तीन जुलाई तय की गई है। अभ्यर्थी इस दिन तक ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य महेश गुप्ता ने बताया कि पहले इस कोर्स को बीटीसी (बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट कोर्स) के नाम से जाना जाता था। पिछले दिनों एनसीटीई ने इसे डीएलएड के नाम से सहमति दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार की जाएगी। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया की शुरुआत हो सकती है। सितंबर से सत्र शुरू करने की बात कही गई है। इस बाबत उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कहा कि सत्र समय से चालू हो, इसके लिए संगठन ने अपर मुख्य सचिव से चर्चा कर सुझाव दिए थे।
जिस तरह से प्रक्रिया की शुरुआत हुई है, उससे लग रहा है कि सत्र में देरी नहीं होगी।
शहर में 1600 सीटों पर प्रवेश : शहर में 1600 सीटों पर वर्ष 2016 के सत्र में अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा। इनमें डायट की 100 सीटें शामिल हैं, 30 प्राइवेट कालेजों की 1500 सीटें हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines