Breaking Posts

Top Post Ad

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: 9627 युवाओं को मिलेगा रोजगार, 21 से 26 तक होगा रजिस्ट्रेशन

गोरखपुर. पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में मंडल स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 29 और 30 जून को होना तय हुआ है।
मौके पर मंडल के बेरोजगारों और कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया कराने का उद्देश्य है। मेला के जरिये 44 कंपनियां 9527 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, आईटीआई और डिप्लोमा कर नौकरी की तलाश कर रहे नौ हजार से अधिक बेरोजगारों को मौका मिलेगा। देश के विभिन्न प्रांतों की करीब 44 कंपनियां दस्तक देंगी। इन कंपनियों में विभिन्न पदों के लिए 9627 पद रिक्त हैं, जिन्हें इस मेले के जरिए वे भरेंगी। मौके पर ही ये कंपनियां परिणामों की घोषणा कर देंगी। इसके बाद कंपनी की तरफ से ज्वाइन लेटर भेजा जाएगा।

पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 26 जून
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए संबंधित अभ्यर्थी को 21 से 26 जून तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चरगावां या फिर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय गोरखपुर में विभिन्न काउंटरों के माध्यम से आवेदन जमा कर उसकी रसीद प्राप्त कर सकते हैं। एक अभ्यर्थी एक ही जगह पंजीयन कराएगा। दूसरी जगह पंजीयन करने पर उसका आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। बिना पंजीकरण के किसी भी अभ्यर्थी का साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी www.sewayojna.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

इन कंपनियों में जाने का मिल सकता है मौका
मिन्डा ग्रुप गुड़गांव, देवयानी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, ऐश्योर्ड एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड बरेली, ग्रीन फील्ड एचआर सर्विस हरियाणा, एसआर इंटरप्राइजेज अलवर राजस्थान, वर्धमान टेक्सटाइल्स हिमांचल प्रदेश, अपडेटर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, टॉप्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली, प्राक्सिमो कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ, रेडचीफ नई दिल्ली, केबीबीएल बंगलुरु, ग्लोबल हेल्थ केयर सिस्टम कोलकाता आदि शामिल हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook