गुरुजी तो हैं, मगर उनका वजूद नहीं, सरकारी स्कूलों में शिक्षक समायोजन प्रक्रिया तो शुरू हुई लेकिन साफ्टवेयरका अता-पता

अलीगढ़ : सरकारी स्कूलों में शिक्षक समायोजन प्रक्रिया में जिले में करीब 50 से 60 शिक्षक ऐसे भी सामने आए जिनका शासन के साफ्टवेयर में कहीं अता-पता नहीं है।
ऐसे शिक्षक अब विभाग के सामने समायोजन में अड़ंगा बन रहे हैं। समायोजन या स्थानांतरण से पहले सभी शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है। मगर, जिन शिक्षकों का नाम शासन के साफ्टवेयर में ही नहीं है, उनका डाटा ऑनलाइन कैसे हो? शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि ये वो शिक्षक हैं, जिन्होंने अभी हाल ही में नियुक्ति पाई है। अभी इनके प्रपत्र सत्यापन होकर शासन के पास नहीं गए हैं। बिना सत्यापन इनको ज्वॉइनिंग लेटर भी नहीं मिला और न ही इनका वेतन आता है।
बीएसए धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी इन शिक्षकों का नाम साफ्टवेयर में फीड कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इससे संपूर्ण डाटा तैयार हो सकेगा। बाद में अगर सत्यापन के दौरान किसी शिक्षक के प्रपत्रों में कोई खामी मिलती है तो साफ्टवेयर से नाम हटा दिया जाएगा। बताया कि सत्यापन के बाद शासन से ज्वॉइनिंग लेटर आने पर ही उनकी नियुक्ति मान्य होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines