Breaking Posts

Top Post Ad

परिषदीय स्कूलों की दशा सुधारने का होगा प्रयास

स्ांसू, गोसाईंगंज : नए सत्र में परिषदीय स्कूलों की दशा सुधारने के लिए शिक्षक नेता आगे आएंगे। जिन स्कूलों में बच्चों की सुविधाओं की कमी है व स्कूल भवन जर्जर हैं, उनकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजकर बच्चों को सुविधाएं दिलाने व स्कूल भवनों की दशा सुधरवाने का काम किया जाएगा।
यह बातें प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री वीरेंद सिंह ने कहीं।1 इस दौरान मलिहाबाद अध्यक्ष अवधेश यादव, गोसाईंगंज अध्यक्ष योगेंद्र सिंह तथा मंत्री अतीश वर्मा मौजूद रहे। शिक्षक नेताओं ने कहा कि कुछ प्राथमिक स्कूलों की दशा ठीक नहीं है। स्कूलों में सुधार की जरूरत है। नया सत्र शुरू होने पर स्कूलों में शौचालय, पानी व बिजली के साथ ही भवन की स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को सभी कमियों से अवगत कराते हुए सुविधाएं दिलाने का कार्य किया जाएगा। 1 शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी संबंधी समस्याओं को जानने और उनको हल करवाने के लिए संगठन विशेष प्रयास करेगा। उनका कहना था कि तमाम ऐसी कमियां होती हैं जिनको दूर करने के लिए उचित स्तर से काम नहीं होता, लेकिन फटकार से लेकर दंड तक शिक्षक को ही मिलता है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook