Advertisement

सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड की मेरिट के आधार पर भर्ती शुरू कराने की मांग

इलाहाबाद : राजकीय माध्यमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक) की 9342 पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग न होने से व्यथित आवेदकों ने उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात की।
उन्हें अपनी परेशानी बताई और कहा कि काउंसलिंग न होने बेरोजगार नौजवानों का भविष्य खराब हो रहा है। एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक) के प्रदेश प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि उनके साथ प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मुलाकात की थी। उन्हें बताया कि भर्ती प्रक्रिया में बीएड उत्तीर्ण छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस पर उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मूल विज्ञापन के अनुसार मेरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराएंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news