ईद से पहले शिक्षकों को मिलेगा वेतन

फैजाबाद: दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने बीएसए से मिल कर शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग की। इस दौरान ईद से पहले परिषदीय शिक्षकों को वेतन देने की मांग की और छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस पर बीएसए योगेंद्र कुमार ने ईद से पहले शिक्षकों को वेतन देने का भरोसा दिलाया।
साथ ही स्थानांतरण नीति के अनुसार समायोजन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की बात कही। शिक्षकों की शिकायत पर बीएसए ने कहा कि मानव संपदा फार्म भरने में परिचयपत्र बदले जाने की शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने शिक्षकों से तकरीबन एक घंटे तक शिक्षक समस्याओं पर ¨बदुवार चर्चा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मपाल यादव, अर्जुन भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदित्य तिवारी, विजय पाल, शिवराज यादव, विजय कुमार, शिव बहादुर यादव, बंशी लाल, चंद्रभान, रामसागर पांडेय, सतीश यादव, शिवपूजन यादव आदि मौजूद रहे।|


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines