इलाहाबाद : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी पीसीएस 2017 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर असमंजस खत्म हो गया है।
सीबीआइ जांच देर से शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं।1आयोग की पीसीएस 2017 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर लेटलतीफी शुरू से जारी रही है, जो अब तक बरकरार है। परीक्षा के पैटर्न बदलाव को लेकर पहले आवेदन लेने में ही देर हुई। 22 जनवरी से 251 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए, जो अब बढ़कर 300 से अधिक हो गए हैं। करीब चार लाख 57 हजार अभ्यर्थियों ने तय समयावधि में दावेदारी की। इसी बीच प्रदेश सरकार ने सीसैट प्रभावित युवाओं को दो अतिरिक्त अवसर देने का एलान किया। इससे आयोग को बीते नौ मई से ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए वेबसाइट खोलना पड़ा। जून तक चली प्रक्रिया दो हजार सीसैट प्रभावित अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। उसके बाद से जुलाई या फिर सितंबर में प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। इसी बीच आयोग की सीबीआइ जांच शुरू होने की भी सुगबुगाहट तेज थी, इससे अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर असमंजस रहा।
तीसरी बार बदली परीक्षा तारीख : आयोग ने 2017 के परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस की प्री इम्तिहान की तारीख सबसे पहले 19 मार्च घोषित की थी, उसके कुछ दिन पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई थी, इसलिए परीक्षा टाल दी गई।
दूसरी तारीख 21 मई घोषित हुई, लेकिन सीसैट प्रभावित अभ्यर्थियों को अतिरिक्त मौका देने में यह तारीख भी टली। अब तीसरी बार 24 सितंबर की तारीख घोषित हुई है। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी कार्यक्रम में इम्तिहान दो पालियों सुबह 9.30 से 11.30 व अपरान्ह 2.30 से 4.30 बजे तक होगा। परीक्षा 21 जिलों में कराया जाना प्रस्तावित है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- बेमिसाल पोस्ट ...सभी टेट पास (82 अंक तक) का चयन सुनिश्चित , आर्डर कब तक आएगा , क्या चयन हेतु खुली प्रतियोगिता होगी ?
- कुछ पॉइंट है जो क्लियर कर दू, आर्डर में ये हो सकता है : Amit Srivastava
- बिना भारांक भर्ती नहीं हो सकती हैं , जब तक निर्णय न आ जाए तब तक तो सब अधर में ही हैं चाहे वे 839 ही क्यों न हो : हिमांशु राणा
- कई प्रश्नों के उत्तर : शिक्षा मित्र ,72825,अकेडमिक भर्ती सहित सभी मामले सुरक्षित , निर्णय के आने की प्रतीक्षा
सीबीआइ जांच देर से शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं।1आयोग की पीसीएस 2017 प्रारंभिक परीक्षा को लेकर लेटलतीफी शुरू से जारी रही है, जो अब तक बरकरार है। परीक्षा के पैटर्न बदलाव को लेकर पहले आवेदन लेने में ही देर हुई। 22 जनवरी से 251 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए, जो अब बढ़कर 300 से अधिक हो गए हैं। करीब चार लाख 57 हजार अभ्यर्थियों ने तय समयावधि में दावेदारी की। इसी बीच प्रदेश सरकार ने सीसैट प्रभावित युवाओं को दो अतिरिक्त अवसर देने का एलान किया। इससे आयोग को बीते नौ मई से ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए वेबसाइट खोलना पड़ा। जून तक चली प्रक्रिया दो हजार सीसैट प्रभावित अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। उसके बाद से जुलाई या फिर सितंबर में प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। इसी बीच आयोग की सीबीआइ जांच शुरू होने की भी सुगबुगाहट तेज थी, इससे अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर असमंजस रहा।
तीसरी बार बदली परीक्षा तारीख : आयोग ने 2017 के परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस की प्री इम्तिहान की तारीख सबसे पहले 19 मार्च घोषित की थी, उसके कुछ दिन पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई थी, इसलिए परीक्षा टाल दी गई।
दूसरी तारीख 21 मई घोषित हुई, लेकिन सीसैट प्रभावित अभ्यर्थियों को अतिरिक्त मौका देने में यह तारीख भी टली। अब तीसरी बार 24 सितंबर की तारीख घोषित हुई है। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी कार्यक्रम में इम्तिहान दो पालियों सुबह 9.30 से 11.30 व अपरान्ह 2.30 से 4.30 बजे तक होगा। परीक्षा 21 जिलों में कराया जाना प्रस्तावित है।
- शिक्षक भर्तियों पर हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट: एनसीटीई द्वारा कोर्ट में दाखिल हलफनामे की सच्चाई
- सभी टेट पास (82 अंक तक) का चयन सुनिश्चित , आर्डर कब तक आएगा , क्या चयन हेतु खुली प्रतियोगिता होगी ?
- आदेश रिजर्व होने के बाद यही सवाल , कि जजमेन्ट क्या होगा ? SC से हाई कोर्ट जैसा ऑर्डर नही होगा
- UPTET SIKSAMITRA NEWS शिक्षामित्रों मामले पर संभावित आदेश :- हिमांशु राणा
- सुप्रीम कोर्ट में जीत भी रहा है शिक्षामित्र, संशय न रखें, बिरोधियों के बातों को न सुने: गाजी इमाम आला
- सुप्रीम कोर्ट का फाइनल संभावित आर्डर : त्रिपुरा आर्डर की तरह खुली प्रतियोगिता संभावना 95%
- सुप्रीमकोर्ट से बड़ा झटका: किसी को नहीं मिलेगा याची लाभ: इंडिया संवाद की खबर
- "सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय में 72,825 विज्ञापित पदों पर हुआ चयन और विज्ञापन 30/11/11 हेतु चयन आधार टेट मेरिट पूरी तरह से सुरक्षित : मयंक तिवारी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments