Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समायोजन को 1050 शिक्षकों ने भरे विकल्प पत्र

बिजनौर। समायोजन के लिए विकल्प पत्र जमा होते ही शिक्षकों की धड़कनें बढ़नी शुरू हो गई हैं। जिले में समायोजन के लिए 1050 शिक्षकों ने विकल्प पत्र भरे हैं।
विकल्प पत्रों की जांच का काम शुरू कर दिया गया है। जांच पूरी होते ही शिक्षकों की समायोजन सूची जारी होगी।
बीएसए महेश चंद्र के मुताबिक, समायोजन के लिए ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों से विकल्प पत्र भरवा लिए गए हैं। बीएसए ने बताया कि समायोजन में प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में कम से कम दो शिक्षक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में कम से कम तीन शिक्षक रहेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा भरे गए विकल्प पत्रों की जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक विद्यालयों में 800 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 250 शिक्षकों ने समायोजन के लिए विकल्प पत्र भरे हैं। समायोजन के लिए प्राथमिक विद्यालयों में 30 बच्चों पर एक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 35 बच्चों पर एक शिक्षक रखने के शासन के आदेश हैं। जिले के बीआरसी पर पिछले चार दिन से विकल्प पत्र भरने का काम चल रहा था।
माना जा रहा है कि विकल्प पत्रों की जांच पूरी होने के बाद जल्द ही समायोजन की सूची जारी कर दी जाएगी। जो शिक्षक व शिक्षिकाएं समायोजन के दायरे में आ रहे हैं, उनकी धड़कनें बढ़ने लगी हैं। ब्लॉक हल्दौर व मोहम्मदपुर देवमल के आसपास के विद्यालयों में शिक्षकों की भरमार है। इन विकास क्षेत्रों में एक-एक स्कूल से दो से तीन शिक्षकों का नाम समायोजन के दायरे में आ रहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts