Advertisement

18 शिक्षक, 5 वीडीओ व 3 आंगनबाड़ी पर तलवार

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : राशन कार्डों के सत्यापन का कार्य 20 जुलाई तक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अभी तक लगभग पचास फीसद ही कार्य पूर्ण हो सका है।
जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर कड़ा रुख अपना लिया है।सत्यापन कार्य में ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी मोहम्मद आमिर खान ने बताया कि जनपद के कुल 777 कोटेदार हैं। अभी तक लगभग चार सौ कोटेदारों के राशन कार्डों के सत्यापन फार्म प्राप्त हो गए हैं। सर्वाधिक बुरी स्थिति नगर पालिका फर्रुखाबाद के अलावा ब्लाक शमसाबाद व मोहम्मदाबाद की है। उन्होंने बताया कि सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 18 शिक्षकों, 5 वीडीओ व 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने बताया कि जिन ग्रामों का सत्यापन पूर्ण नहीं होगा उनके सत्यापन कर्मचारियों के साथ ही पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी है।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news