Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TGT-PGT RESULT 2011: प्रवक्ता नागरिक शास्त्र, स्नातक शिक्षक विज्ञान का रिजल्ट जारी

इलाहाबाद : अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने लगातार दूसरे दिन फिर दो विषयों 2011 प्रवक्ता नागरिक शास्त्र व स्नातक शिक्षक विज्ञान की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया है।
इसमें प्रवक्ता पद के लिए 63 व स्नातक शिक्षक के लिए 559 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए अर्ह मिले हैं। जल्द ही इंटरव्यू की तारीखों का एलान होगा।1चयन बोर्ड ने एक वर्ष से लंबित 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करना शुरू कर दिया है। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी दो विषयों का रिजल्ट घोषित हुआ है। प्रवक्ता 2011 नागरिक शास्त्र के 16 पदों के लिए 15 जून, 2016 को इम्तिहान हुआ था, उसमें 8847 अभ्यर्थी शामिल हुए। उनमें मात्र 63 सफल घोषित हुए हैं। ऐसे ही स्नातक शिक्षक विज्ञान के 158 पदों के लिए 15 जून, 2016 को परीक्षा हुई उसमें 8890 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। उनमें से 559 सफल हुए हैं। यह अभ्यर्थी अब साक्षात्कार देंगे उसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी होगा। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि साक्षात्कार की तारीख इस माह के अंत तक घोषित होने के पूरे आसार हैं। लगातार परीक्षा परिणाम तैयार हो रहे हैं और वह लगातार जारी भी होते रहेंगे। अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम की सूचना देखते रहे। इसकी एक प्रति कार्यालय के नोटिस बोर्ड भी चस्पा की जा रही है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts