वाराणसी में सहायक शिक्षक पद पर समायोजन की बहाली की मांग के समर्थन में शिक्षामित्रों ने निकाला कैंडल मार्च

सहायक शिक्षक पद पर समायोजन की बहाली की मांग के समर्थन में शिक्षामित्रों ने रविवार को सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दक्षिणी द्वार से लहुराबीर स्थित आजाद पार्क तक कैंडल मार्च निकाला।
यहां पर उन्होंने उन साथियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखा जिनकी आंदोलन के दौरान मौत हो गई। सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद शिक्षामित्र पिछले पांच दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसम्पर्क कार्यालय पर धरना दिया। इसके बाद जिला मुख्यालय और बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दे रहे हैं। इसी क्रम में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल शिक्षामित्र नौकरी दो...फांसी दो और पूरा वेतनमान चाहिए... आदि नारा लगा रहे थे। उनका आरोप था कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार तत्पर दिखाई नहीं दे रही है। कैंडल मार्च में अमरेंद्र दुबे, अजय सिंह, धनंजय सिंह, संतोष मिश्र, मुनिकेश सिंह, नवप्रकाश सिंह,चंद्रजीत यादव, अनिल पांडेय, संगीता यादव, तब्बसुम, प्रभारानी, सीमा मिश्र, प्रियंका, शशिबाला, रेखा पांडेय, रेशमा परवीन, अनामिका आदि थीं। उन्होंने आंदोलन जारी रखने का एलान किया है।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines