शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने पर बोले अमित शाह, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से सरकार अलग नहीं जा सकती

शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने पर बोले अमित शाह, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से सरकार अलग नहीं जा सकती। पर, संगठन और सरकार की सहानुभूति शिक्षामित्रों के साथ है। इनकी समस्या पर विचार किया जा रहा है
ब्यूरो/अमर उजाला,लखनऊ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के दौरे पर लखनऊ में हैं। उन्होंने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने पर सहानुभूति जाहिर की। उन्होंने कहा, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से सरकार अलग नहीं जा सकती। पर, संगठन और सरकार की सहानुभूति शिक्षामित्रों के साथ है। इनकी समस्या पर विचार किया जा रहा है।
वो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। पार्टी पदाधिकारियों ने उनके सामने ये मुद्दा उठाया था।

इसके पहले सीएम योगी ने भी शिक्षामित्रों से शांति बनाए रखने की अपील की और जब वह नहीं माने तो कहा कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी। वहीं, यूपी भर में शिक्षामित्रों ने शनिवार को भी प्रदर्शन किया।

शिक्षामित्रों की मांग है कि सरकार उन्हें अन्य पदों पर समायोजित करे। हालांकि, सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी भी शिक्षामित्र को नहीं हटाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines