शिक्षामित्रों के मुद्दे से सरकार का वास्ता नहीं : सिद्धार्थनाथ

इलाहाबाद : प्रदेश सरकार के प्रवक्ता चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने पर राज्य सरकार को कोई लेना-देना नहीं है।
सिद्धार्थनाथ ने सिविल लाइंस स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से कहा कि सरकार ने समायोजन रद्द नहीं किया, कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में पीआइएल दाखिल किया था। सुप्रीम कोर्ट ने उसी पर फैसला सुनाया है। इसके लिए पिछली सरकार जिम्मेदार है। हमारी सहानुभूति हर शिक्षामित्र के साथ है। लेकिन शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चले सरकार की वह जिम्मेदारी है। 1कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 50 प्रतिशत बच्चों को गुणा-भाग करना नहीं आता, उसके लिए कौन जिम्मेदार है, यह चिंतनीय प्रश्न है। सरकार बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं कर सकती।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines