शिक्षामित्रों द्वारा की गई तोड़फोड़-तालाबंदी पर शासन गंभीर, होगी वीडियोग्राफी, फिर उचित कार्रवाई

लखनऊ : प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षामित्रों के प्रदर्शन और तोड़फोड़ की घटनाओं को शासन ने गंभीरता से लिया है। अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने घटनाओं की वीडियोग्राफी कराने के लिए भी कहा है। अपर मुख्य सचिव ने अपने पत्र के साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अंश भी भेजें है और कहा है कि कार्य बहिष्कार, तालाबंदी और तोड़फोड़ किसी भी ढंग से उचित नहीं है। जिलाधिकारी अपने स्तर से शिक्षामित्रों के प्रतिनिधियों से वार्ता करके उन्हें स्कूलों में जाने के लिए प्रेरित करें।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines