Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अगस्त से नए तेवर में दिखेगी सरकार

लखनऊ: योगी सरकार अगस्त से नए तेवर में दिख सकती है। मुख्यमंत्री बनने के बाद सहारनपुर को छोड़ हर मंडलों का दौरा कर चुके योगी आदित्यनाथ बजट सत्र के बाद एक बार फिर प्रदेश के दौरे का संकेत दे चुके हैं।
1जिला स्तर पर होने वाले इस बार के दौरे में मुख्यमंत्री के पास हर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं और
अधिकारियों की कार्यप्रणाली के बारे में मुकम्मल जानकारी होगी। इसके लिए राष्ट्रपति चुनाव के पहले सरकार और संगठन की ओर से क्षेत्रवार बैठकों में विधायकों से उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली जा चुकी है। कानून-व्यवस्था के स्तर पर मिल रही चुनौतियों में सुधार हो इसके लिए सरकार अगस्त में होने वाले दौरे में अपेक्षा पर खरे न उतरने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़े कदम उठाकर औरों को सुधरने का संकेत दे सकती है। सरकार की ओर से संकेत भी यही हैं।1अमित शाह के सामने भी होगी शिकायत : 29 से 31 जुलाई तक अखिल भारतीय प्रवास योजना के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी लखनऊ में होंगे। इस दौरान वह जिला और प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मंत्रिपरिषद, कोर ग्रुप के सदस्यों, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के लिए बनी संचालन समिति के सदस्यों और बुद्धिजीवियों से मिलेंगे। शाह के प्रवास में भी कुछ विधायक और प्रमुख लोग शिकायत कर सकते हैं। चूंकि शाह के दौरे का मुख्य उद्देश्य बूथ प्रबंध और 2019 का लोकसभा चुनाव है, इसलिए वह जनहित के मुद्दों पर बड़ा कदम उठा सकते हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts