शिक्षामित्र ने छात्रों को कमरे में बंदकर पीटा, भड़के अभिभावकों ने स्कूल का घेराव कर कार्रवाई की मांग

आर्यनगर (गोंडा): शिक्षा क्षेत्र के प्राइमरी कल्यानपुर में तैनात एक शिक्षिका का 400 रुपये गायब होने पर शिक्षामित्र द्वारा छात्रों को कमरे में बंदकर सामूहिक पिटाई करने का मामला सामने आया है।
छात्रों ने घर पर शिकायत की। जिसके बाद अभिभावकों ने विद्यालय का घेराव कर लिया। प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को शांत कराकर घर भेज दिया। शुक्रवार को बीएसए को जानकारी हुई। खंड शिक्षा अधिकारी रुपईडीह को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। बहरहाल शिक्षामित्र ने छात्रों को पीटने से इन्कार किया है।1गुरुवार को स्कूल में प्रार्थना हो रही थी। इस दौरान सहायक अध्यापिका लवली के 400 रुपये गायब हो गए। उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन रुपये नहीं मिले। आरोप है कि विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र कुसुमलता ने छात्रों को कमरे में बंदकर एक-एक छात्र को मारना शुरू कर दिया। दोपहर में छात्रों ने घर पर सूचना दी,
जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल को घेर लिया। प्रधानाध्यापक तेज नारायण पांडेय की मानें तो वह छुट्टी पर थे। हंगामे की सूचना पर उन्हें बुलाया गया। विद्यालय मौजूद अभिभावकों ने शिक्षामित्र पर बच्चों को मारने का आरोप लगाया। उनको किसी तरह समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया। अब कोई शिकायत नहीं है। 1शिक्षामित्र कुसुमलता का कहना है कि रुपये चोरी हुए थे। जिसको लेकर पूछताछ की गई थी। किसी भी बच्चे को मारा नहीं गया है। बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि छात्रों को पीटने का मामला संज्ञान में आया है। बीईओ रुपईडीह को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।’>>भड़के अभिभावकों ने स्कूल का घेराव कर कार्रवाई की मांग की1’>>प्रकरण संज्ञान में आने पर बीएसए ने बीईओ को सौंपी जांच

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines