राष्ट्रीय शिक्षक आयोग का हो गठन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा

अंबेडकरनगर : प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने के साथ ही नवीन
पेंशन योजना का पुरजोर विरोध किया गया।
इसके अलावा सातवें वेतन आयोग की अनुसंशाओं को लागू किए जाने एवं राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षक आयोग के गठन की मांग की। 1संगठन के जिलाध्यक्ष राम भवन शुक्ल के नेतृत्व में महामंत्री कुलदीप वर्मा तथा कोषाध्यक्ष रामकेश मौर्य ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि संगठन विगत 2004 से नई पेंशन नीति का विरोध कर रहा है। साथ ही पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री तथा मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र देकर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने की मांग की गई है। कहा कि नई पेंशन योजना शिक्षकों तथा कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। शिक्षा तथा शिक्षकों की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षा आयोग के गठन की भी मांग की गई। संगठन में उक्त मांगों को गंभीरता से नहीं लिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines