बीटीसी अभ्यर्थी चिंतित , अभी तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन संबंधी शासनादेश तक जारी नही : मोहम्मद अरशद

समस्त बीटीसी अभ्यर्थी यह सोच कर चिंतित है की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार कहीं शिक्षा मित्रों को ऐसा लाभ न दे दे जिस से पुनः बीटीसी बेरोजगार चयन से वंचित हो जाये ।
मीडिया द्वारा उम्र सीमा मे छूट और अनुभव के आधार पर प्रदत्त अंक आदि से संबन्धित तमाम खबरे आ रही है लेकिन शासन द्वारा अभी तक इन बातों पर निर्णय लेना तो दूर , अभी तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन संबंधी शासनादेश तक जारी नही किया गया है । यह सत्य है की लोकतन्त्र मे सरकार संख्याबल के आधार पर निर्णय लेती है । शिक्षा मित्रों का वोट एकमात्र वोट न होकर वोट बैंक है जिसे सभी राजनीतिक दल साधने मे लगे रहे हैं ।
इस संबंध मे आप की बीटीसी ट्रेनी वेलफ़ेयर असोसियेशन के अहम सदस्य भाई अंबरीष तिवारी द्वारा अधिवक्ताओं के दिशा निर्देशन मे प्रत्यावेदन तैयार कर लिया गया है जिसमे सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश का पालन किए जाने की बात कही गयी है तथा साथ ही साथ सीमा मे छूट और अनुभव के आधार पर दिये जाने वाले अंक के विषय मे भी बीटीसी की तरफ से अपना पक्ष रखा गया है । उक्त प्रत्यावेदन सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रमाणित प्रतिलिपि के साथ जल्द ही सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा । शिक्षा मित्र अवैध समायोजन मामले मे असोसियेशन मुख्य विपक्षी पैरोकार (उत्तर प्रदेश राज्य बनाम आनंद कुमार यादव समेत 67 अन्य एसएलपी ) रही है ।
बीटीसी ट्रेनी वेलफ़ेयर असोसियेशन द्वारा अवैध समायोजन मामले मे याची बनाते समय 1000 रुपए लिए गए और समय समय पर बीटीसी अभ्यर्थियों से अतिरिक्त आर्थिक सहयोग लिया गया । उस समय आप सभी से यह वायदा किया गया था की असोसियेशन द्वारा आपकी नौकरी का रास्ता खोलने और बेरोजगारी का बदनुमा दाग हटाने हेतु अंतिम क्षण तक प्रयास किया जाएगा , आपकी असोसियेशन आज भी पूरी शिद्दत के साथ अपने वायदे पर कायम है और बीटीसी बेरोजगारो की नौकरी के लिए प्रयासरत है ।
सुप्रीम कोर्ट से आदेश आते ही नौकरी पा चुके लोगो का सरप्लस समायोजन सरकार द्वारा रोक दिया गया । 12460 भर्ती के भी जल्द खुलने के आसार पैदा हो चुके हैं और 75000 सहायक अध्यापक पदों से भी अधिक पदों पर विज्ञापन आना तय है । आप सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना करें की इन सभी प्रयासों मे जल्द से जल्द सफलता मिले ।
मोहम्मद अरशद
बीटीसी ट्रेनी वेलफ़ेयर असोसियेशन , उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment