योगी सरकार किया वादा , शिक्षामित्रों का अहित नहीं होने दिया जाएगा

आगरा। सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्रों ने बड़ा आंदोलन किया। इस आंदोलन को योगी सरकार ने आश्वासन के बाद समाप्त तो करा दिया, लेकिन स्कूलों में जब शिक्षामित्र पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। कई स्कूलों में शिक्षामित्रों का हाजिरी रजिस्टर से नाम ही काट दिया गया।
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।
ये है मामला
शिक्षामित्रों की हड़ताल समाप्त होने के बाद जब शिक्षामित्र अपने अपने स्कूल पहुंचे, तो वहां हाजिरी रजिस्टर देख उनके होश उड़ गए। प्रधानाध्यापकों ने इन रजिस्टर से शिक्षामित्रों के नाम काट दिए। साथ ही ये भी लिख दिया, कि उनका समायोजन रद्द हो गया है। यह देख शिक्षामित्र परेशान हो गए। कई जगह विवाद की स्थिती बन गई। वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि कई स्कूल से उनके पास शिक्षामित्र साथियों की शिकायत आईं, तो उन्होंने प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी।
इस माह के रजिस्टर से गायब नाम
वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि अगस्त माह के लिए जो हाजिरी रजिस्टर हैं, उनमें से शिक्षामित्रों के नाम ही गायब कर दिए गए हैं। इससे कई जगह तनाव की स्थिती बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीएसए अर्चना गुप्ता ने भी साफ निर्देश दिए थे, कि जब तक कोई शासनादेश नहीं आता, तब तक यथास्थिती बनी रहेगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक शासन से समायोजन को लेकर कोई आदेश नहीं आया है, और योगी सरकार ने शिक्षामित्रों से समय मांगा है। ऐसे में प्रधानाध्यापकों को ये काम शोभा नहीं देते हैं।
यहां से मिली शिकायतें
वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि शिक्षामित्रों की ये शिकायतें आगरा के कई विद्यालयों से मिली हैं। इसमें शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की संख्या अधिक है। उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने वादा किया है, कि शिक्षामित्रों का अहित नहीं होने दिया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines