*पी एम को अपना वादा याद दिलवाने ,काशी रवाना हुए शिक्षा मित्र*
गैरतलब है कि दो बर्ष पहले जब हाई कोर्ट इलाहाबाद ने शिक्षा मित्रो का समयोजन निरस्त कर दिया था तो काशी में एक जन सभा को संबोधित करते हुए माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मौदी जी ने कहा था कि शिक्षा मित्रों
की न्याय दिलवाना की जिम्मेदारी मेरी,कोई भी शिक्षा मित्र खुद खुशी न करे,राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिल कर हल निकालेंगे।इसी बीच इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे मिल गया था ।परंतु फिर अभी 25 जुलाई को वर्तमान नियमो के अनुसार 17 बर्षो से बेसिक शिक्षा को अपना योगदान देने बाले शिक्षा मित्रों को बेसिक शिक्षा से बाहर का रास्ता का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया।तभी से ही शिक्षा-मित्र नियमों में संसोधन करने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों से जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश और देश की राजधानी तक लड़ रहे है।हाल ही में ये लोग देश की राजधानी दिल्ली के जंतरमंतर पर अपने परिवार सहित लगभग 2 लाख की संख्या में 4 दिन सत्यग्रह चला कर आये जब चार दिन बाद भी केंद्र सरकार ने इनकी सुद्ध नहीं ली तो इन्होंने निर्णय लिया कि बनारस में 22 सितम्बर में होने वाली प्रधान मंत्री की जन सभा मे ,दो बर्ष पूर्व प्रधान मंत्री जी द्वारा किये गए वादे को याद दिलबायेंगे।और उनसे नया कानून बनाने की विनती करेगे जिससे उनके व उनके परिवार का पालन पोषण हो सके। इसी क्रम में प्रदेश कार्यकारणी के आव्हान पर जनपद बिजनौर के शिक्षा-मित्र भारी संख्या में आज रात दिनांक 20-9-2017 को धामपुर रेलवे स्टेशन से , 22 को प्रधान मंत्री की रैली में दो बर्ष पूर्व किया गया वादा याद दिलवाने के लिए कूच हुए।जाने वालों में सौरव चौधरी, सुधीर चौहान,जयवीर सिंह,मौ0 वाइज,ओमकार,जैनेंद्र,केशव त्यागी,अरविंद,शीशपाल,रावेंद्र,शफीक,शुभम,पुष्पेंद्र,संजीब,नागेंद्र,पवन,अनिल,जगवीर आदि शिक्षा मित्र थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
गैरतलब है कि दो बर्ष पहले जब हाई कोर्ट इलाहाबाद ने शिक्षा मित्रो का समयोजन निरस्त कर दिया था तो काशी में एक जन सभा को संबोधित करते हुए माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मौदी जी ने कहा था कि शिक्षा मित्रों
की न्याय दिलवाना की जिम्मेदारी मेरी,कोई भी शिक्षा मित्र खुद खुशी न करे,राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिल कर हल निकालेंगे।इसी बीच इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे मिल गया था ।परंतु फिर अभी 25 जुलाई को वर्तमान नियमो के अनुसार 17 बर्षो से बेसिक शिक्षा को अपना योगदान देने बाले शिक्षा मित्रों को बेसिक शिक्षा से बाहर का रास्ता का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया।तभी से ही शिक्षा-मित्र नियमों में संसोधन करने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों से जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश और देश की राजधानी तक लड़ रहे है।हाल ही में ये लोग देश की राजधानी दिल्ली के जंतरमंतर पर अपने परिवार सहित लगभग 2 लाख की संख्या में 4 दिन सत्यग्रह चला कर आये जब चार दिन बाद भी केंद्र सरकार ने इनकी सुद्ध नहीं ली तो इन्होंने निर्णय लिया कि बनारस में 22 सितम्बर में होने वाली प्रधान मंत्री की जन सभा मे ,दो बर्ष पूर्व प्रधान मंत्री जी द्वारा किये गए वादे को याद दिलबायेंगे।और उनसे नया कानून बनाने की विनती करेगे जिससे उनके व उनके परिवार का पालन पोषण हो सके। इसी क्रम में प्रदेश कार्यकारणी के आव्हान पर जनपद बिजनौर के शिक्षा-मित्र भारी संख्या में आज रात दिनांक 20-9-2017 को धामपुर रेलवे स्टेशन से , 22 को प्रधान मंत्री की रैली में दो बर्ष पूर्व किया गया वादा याद दिलवाने के लिए कूच हुए।जाने वालों में सौरव चौधरी, सुधीर चौहान,जयवीर सिंह,मौ0 वाइज,ओमकार,जैनेंद्र,केशव त्यागी,अरविंद,शीशपाल,रावेंद्र,शफीक,शुभम,पुष्पेंद्र,संजीब,नागेंद्र,पवन,अनिल,जगवीर आदि शिक्षा मित्र थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments