Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र प्रधानमंत्री जी के समक्ष रखें सिर्फ ये दो मांगे

*प्रधानमंत्री जी के समक्ष रखें सिर्फ ये  दो मांगे --*
अभी तक उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ सहित अन्य संगठनों द्वारा आप सभी की मांग पर शिक्षामित्रों की भावनाओं के परिपेक्ष में निम्न मांगों को सरकार से मांगा जाता रहा है जिसका परिणाम शून्य रहा है |

1- अध्यादेश |
2 -समान कार्य समान वेतन |
3- पैरा फोर में टीईटी से छूट |
4 - आश्रम पद्धति |
अब हमें यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि यदि इन मांगों को भविष्य में भी  हमको लाभ नहीं मिल पाएगा |
ऐसे में अच्छा यही होगा कि 22 सितंबर 2017 के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी से मुलाकात के समय  बनारस के शिक्षामित्र साथी सिर्फ 2 मांगों के लिए उनके समक्ष रखें -
1- *12 माह का मानदेय सहित सम्मान जनक मानदेय जैसा कि अन्य राज्यों में मिल रहा है|*
2- *टीईटी में सभी कार्यरत शिक्षा मित्रों के लिए अनुभव के आधार पर 33 % पासिंग मार्क रखा जाए |*
यही दो उचित मांगे होंगी जिन पर विचार हो सकता है
*नोट- मानव संसाधन विकास मंत्रालय से प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार दोनों ही मांगों को  माना जा सकता है |*
मांगों से संबंधित *अन्य  राज्यों के सभी आवश्यक दस्तावेज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार जी के लिए हमारे द्वारा उपलब्ध करा दिए गए हैं* क्योंकि प्रदेश संगठन का कोई भी सदस्य माननीय प्रधानमंत्री जी से मिलने वालों की सूची में नहीं है अतः पूरी जिम्मेदारी अब बनारस के मिलने वाले शिक्षामित्र साथियों की होगी कि वह प्रधानमंत्री जी के समक्ष अपनी समस्या को विस्तार से रखें |
बाकी अगर इसके अलावा किसी अन्य मांगों को रखा जाता है ऐसे में सिर्फ माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ औपचारिक मुलाकात करना मात्र होगा।     धन्यवाद !
*कौशल कुमार सिंह*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts