Breaking Posts

Top Post Ad

पीएम को,अपना वायदा याद दिलवाने ,काशी रवाना हुए,पौने दो लाख पीड़ित शिक्षामित्रों का परिवार

पीएम को,अपना वायदा याद दिलवाने ,काशी रवाना हुए,पौने दो लाख पीड़ित शिक्षामित्रों का परिवार-
मित्रों, जैसा कि दो वर्ष पहले जब हाई कोर्ट इलाहाबाद ने शिक्षा मित्रो का समयोजन निरस्त कर दिया था तो काशी में एक जन सभा को संबोधित करते हुए माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मौदी जी ने कहा था कि
*शिक्षा मित्रों की न्याय दिलवाने की, जिम्मेदारी मेरी,कोई भी शिक्षा मित्र खुद खुशी न करे,राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिल कर हल निकालेंगे*इसी बीच इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे मिल गया था  ।परंतु फिर अब 25 जुलाई को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने, वर्तमान नियमो के अनुसार 17 बर्षो से बेसिक शिक्षा को अपना योगदान देने बाले शिक्षा मित्रों को बेसिक शिक्षा से बाहर का रास्ता का आदेश दे दिया है, तभी से ही शिक्षा-मित्र नियमों में संसोधन करने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों से जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश और देश की राजधानी तक लड़ रहे है।हाल ही में दिनांक - 11 सितम्बर से 14 सितम्बर तक, शिक्षामित्रों ने देश की राजधानी दिल्ली के जंतरमंतर पर अपने परिवार सहित लगभग 2 लाख की संख्या में 4 दिन सत्याग्रह महाआंदोलन चला कर आये,जब चार दिन बाद भी केंद्र सरकार ने इनकी सुद्ध नहीं ली तो, इन्होंने निर्णय लिया कि बनारस में 22  सितम्बर में होने वाली प्रधान मंत्री की जन सभा मे ,दो वर्ष पूर्व प्रधान मंत्री जी द्वारा किये गए वादे को याद दिलवायेंगे।और उनसे नया कानून बनाने की विनती करेगे, जिससे उनके व उनके परिवार का पालन पोषण हो सके। इसी क्रम में प्रदेश   कार्यकारणी के आव्हान पर जनपद बिजनौर के शिक्षा-मित्र भारी संख्या में आज रात दिनांक 20-9-2017 से ही, प्रदेश के सभी शिक्षामित्रों ने काशी के लिए प्रस्थान कर दिया है...
मित्रों, जैसा कि वाराणसी का प्रतिनिधि मंडल, माननीय प्रधानमंत्री जी से वार्ता करने हेतु अनुमति जिला पुलिस प्रशासन से मांगी थी, पीएमओ कार्यालय से शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करने हेतु अनुमति व निर्धारित समय सीमा का दिशा निर्देश आ चुका है..
*मित्रों, हम सभी लोगों को शत प्रतिशत विश्वास है कि वाराणसी का प्रतिनिधि मंडल. वैधानिक सर्वहित में, वांछित मांग पत्र के अनुसार अनुरोध करेगा.. माननीय प्रधानमंत्री जी हम सभी पीड़ित शिक्षामित्रों को, इस बार दुखी नहीं करेंगें*...
उक्त आपेक्षिक के साथ
*शिक्षामित्र एकता जिंदाबाद*
*प्रदीप पाल, नगर क्षेत्र, इलाहाबाद*


मित्रों जैसा कि आप जानते ही हैं कि कल से दिनांक 22 व 23 सितंबर 2017 को बनारस में माननीय प्रधानमंत्री जी का दौरा है। इस दौरान आप सब के सहयोग से माननीय प्रधानमंत्री जी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों के प्रति किए जा रहे कृत्य से तथा खुद को उपेक्षित महसूस करते हुए अपनी पीड़ा माननीय प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाने के प्रयास के लिए बनारस में माननीय प्रधानमंत्री जी का घेराव किया जाना है।
आप सभी जानते हैं कि दिल्ली धरना के बाद हमारा स्वास्थ्य बहुत अधिक खराब हो गया है। जिस कारण हमें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। और अभी भी स्वास्थ्य ठीक नहीं है। परंतु फिर भी हम बनारस पहुंचने के लिए वचनबद्ध है।
*बनारस घेरो आंदोलन के इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए हम अपनी ओर से बनारस जिला अध्यक्ष श्री अमरेंद्र दुबे जी को, तथा प्रांतीय संचालक श्री गदाधर दुबे जी को प्रभारी नियुक्त करते हैं।*
आप समस्त लोग इन दोनों प्रभारियों के संपर्क में रह कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
साथ ही प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री संतोष मिश्रा जी भी सहयोग प्रदान करेंगे।

आप सभी से निवेदन है कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में बनारस पहुंच कर माननीय प्रधानमंत्री जी को अपनी बात सुनने के लिए और बनारस की ही धरती पर किए हुए वादे को याद दिलाने के लिए मजबूर कर दें। जिससे माननीय प्रधानमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हठधर्मिता अपनाते हुए किए गए आदेश पर विराम लगाएं और शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित रखने करने के लिए निर्देशित करें।
नोट-- दोनों प्रभारियों से संपर्क हेतु फोन नंबर निम्नवत हैं-

श्री गदाधर दुबे जी,
9415851458

श्री अमरेंद्र दुबे जी,
9415353849
8858617099

पंया सहयोगी-
श्री शारदा शुक्ला जी,
(इलाहाबाद)
श्री जितेंद्र राय जी,
(बलिया)
श्री कैलाश नाथ यादव जी,
(आजमगढ़)

इसी साथ......

जय शिक्षक.....
जय शिक्षक मित्र.....

आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,

लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रांतीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook