लखनऊ। यूपी में योगी सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है जब किसी विभाग में भर्तियों का सिलसिला जल्द शुरू होने जा रहा है। प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही पुलिस महकमे में नियुक्तियों का सिलसिला भी जल्द शुरू करने जा रही है।
प्रदेश सरकार ने ‘यूपी 100’ परियोजना को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए 4493 नए पद सृजित करने का निर्णय लिया है। इसमें सबसे ज्यादा 3000 पद आरक्षी चालक के हैं। गृह सचिव भगवान स्वरूप द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार इन पदों की मांग का प्रस्ताव वर्ष 2016 में ही तत्कालीन डीजीपी ने भेजा था।
आपको बता दें कि इंस्पेक्टर (मिनिस्टीरियल) के 18, सब इंस्पेक्टर (मिनिस्टीरियल) के 75, मुख्य आरक्षी चालक के 1400 तथा आरक्षी चालक के 3000 पदों पर भर्ती मंजूर हुई है। इंस्पेक्टर का वेतनमान 44900-138300, सब इंस्पेक्टर का 35400-109100, मुख्य आरक्षी चालक का 25500-78700 तथा आरक्षी चालक का 21700-67100 रुपये होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
प्रदेश सरकार ने ‘यूपी 100’ परियोजना को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए 4493 नए पद सृजित करने का निर्णय लिया है। इसमें सबसे ज्यादा 3000 पद आरक्षी चालक के हैं। गृह सचिव भगवान स्वरूप द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार इन पदों की मांग का प्रस्ताव वर्ष 2016 में ही तत्कालीन डीजीपी ने भेजा था।
आपको बता दें कि इंस्पेक्टर (मिनिस्टीरियल) के 18, सब इंस्पेक्टर (मिनिस्टीरियल) के 75, मुख्य आरक्षी चालक के 1400 तथा आरक्षी चालक के 3000 पदों पर भर्ती मंजूर हुई है। इंस्पेक्टर का वेतनमान 44900-138300, सब इंस्पेक्टर का 35400-109100, मुख्य आरक्षी चालक का 25500-78700 तथा आरक्षी चालक का 21700-67100 रुपये होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines