यूपी सरकार से नाराज हैं शिक्षक कर्मचारी

इलाहाबाद झांसी स्नातक क्षेत्र के विधायक डा. यज्ञदत्त शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार ने पैंसठ हजार प्राथमिक शिक्षकों के पद समाप्त करके प्राथमिक शिक्षकों की प्रक्रिया प्रारंभ की, राजकीय शिक्षकों के

समायोजन के समायोजन का कदम उठाया, राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था बनाई, परन्तु सरकार किसी में सफल नहीं हो पाई। इतना ही नहीं वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय बंद कर शिक्षकों को नाराज किया।
सरकार ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में स्थानांतरण की व्यवस्था इंटरमीडिएट एक्ट में होते हुए भी मौखिक आदेश से इन विद्यालयों में प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों के स्थानांतरण पर सरकार द्वारा रोक लगाई। पचास वर्ष से अधिक आयुवर्ग के राजकीय कर्मचारियों के कार्य का मूल्यांकन करने के आधार पर जबरिया सेवानिवृत्ति की घोषणा सरकार द्वारा की गई। प्रदेश में शिक्षकों की नाराजगी का यह प्रमुख कारण है। उन्होंने मांग की है कि उक्त समस्याओं के समाधान के साथ शिक्षामित्रों को शिक्षकों के रूप में समायोजन किया जाए। नई पेंशन व्यवस्था समाप्त कर पुरानी बहाल की जाए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines