Breaking Posts

Top Post Ad

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में लगाई झाडू, 18 हजार रुपये मानदेय की उठाई मांग

इलाहाबाद : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर झाड़ू लगाकर अपनी आवाज बुलंद की। रैली निकालकर विकास भवन पहुंची और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनरतले जिले भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यहां पहुंची थी।
वक्ताओं ने कहा कि 53 दिनों से वह अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों को अनदेखी कर रही है। महिला सशक्तिकरण की बात कर सत्ता में आने वाली सरकार आज अपने वादे को भी भूल गई है। 1 नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेश प्रभारी श्याम सूरत पांडेय ने कहा कि अब 17 दिसंबर को लखनऊ में हम सब कूच करेंगे। मंडल प्रभारी लालचंद्र कुशवाहा व जिला प्रभारी विजय तिवारी ने लखनऊ धरने में पहुंचने के लिए आह्वान किया। 1 मंडल अध्यक्ष विद्या तिवारी व जिलाध्यक्ष सरोज तिवारी ने कहा कि उनका मानदेय 18 हजार रुपये किया जाए व उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इस मौके पर राज्य कर्मचारी महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष कांती पांडेय, फूलचंद्र दुबे, अरुण पांडेय, शिवकुमारी यादव, अनुपम पांडेय, आरपी त्रिपाठी, रीता पांडेय, रानी श्रीवास्तव, सुलोचना देवी, संतोष तिवारी, उर्मिला गोंड़, सत्यप्रकाश पांडेय आदि रहे।जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करतीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook