Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीजीटी-2009 : सीटों से अधिक संख्या में चयनित हुए शिक्षक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने मंगलवार को प्रशिक्षित स्नातक-2009 सामाजिक विज्ञान का संशोधित परिणाम जारी कर दिया। 15 जनवरी 2009 को जारी विज्ञापन के तहत 547 पदों पर नियुक्तियां होनी थी लेकिन संशोधित परिणाम में 669 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है।
संशोधित परिणाम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत जारी किया गया है। पदों के सापेक्ष 122 अतिरिक्त अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

विवाद के कारण भर्ती को पूरा होने में तकरीबन आठ साल लगे। चयन बोर्ड ने टीजीटी-2009 सामाजिक विज्ञान शिक्षक भर्ती के लिए 18 जून 2010 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें  36159 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार वर्ष 2010 में 16 से 26 जुलाई तक आयोजित किया गया था और अंतिम चयन परिणाम 14 सितंबर 2010 को घोषित किया गया था। इस दौरान लिखित परीक्षा के सात प्रश्नों के गलत उत्तर को लेकर न्यायालय में याचिका दाखिल कर दी गई। हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तर पुस्तिका को दोबारा मूल्यांकन किया गया और पूर्व में चयनित 100 से अधिक शिक्षक चयन से बाहर हो गए। बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि पूर्व में चयनित शिक्षकों को बाहर किए बगैर पूर्व में चयनित शिक्षकों को सुपर न्यूमरेरी कोटे के तहत दो सप्ताह में नियुक्ति दी जाए। कोर्ट के इस आदेश के तहत माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने मंगलवार को संशोधित परिणाम जारी करते हुए 122 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित कर दिया। संशोधित चयन पैनल में बालक वर्ग-02 की संस्थानों के लिए सामान्य जाति के 28, पिछड़ी जाति के 47, अनुसूचित जाति के 31 और बालिका वर्ग-02 की संस्थाओं के लिए सामान्य जाति के एक, पिछड़ी जाति के नौ एवं अनुसूचित जाति के छह अभ्यर्थियों को अलग से चयनित घोषित किया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts