राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र कार्यालय के सामने दूसरे दिन भी प्रतियोगियों का आंदोलन जारी रहा। हजारों प्रतियोगियों ने बुद्धि-शुद्धि हवन किया और शाम चार बजे तक क्रमिक अनशन चला।
उप सचिव नवल किशोर ने धरना स्थल पर जाकर आश्वस्त किया कि 15 जनवरी तक चयन बोर्ड संचालित हो जाएगा। 1प्रतियोगी मोर्चा के शेर सिंह, विक्की खान व एलके चौधरी ने बताया कि आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहेगा। शाम पांच बजे चयन बोर्ड कार्यालय से बालसन चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर आम लोगों का ध्यान आंदोलन की ओर खींचेंगे। अनिल कुमार पाल ने कहा कि चयन बोर्ड संचालन का लिखित आश्वासन मिलने पर ही आंदोलन खत्म होगा। यदि दो दिन में अफसरों ने आश्वासन न दिया तो बेमियादी अनशन शुरू करेंगे। यहां महेश पाल, सुनील भारतीय, अवनीश कुमार सिंह, सरिता सिंह आदि थे। उधर, बीएड उत्थान मोर्चा व युवा अधिकार मंच की ओर से कहा गया है कि चयन बोर्ड और उच्चतर आयोग के संचालन में यदि इस बार वादाखिलाफी हुई तो गंभीर परिणाम होंगे। सिर्फ आयोगों की बहाली भर से काम नहीं चलेगा, बल्कि तत्काल चयन प्रक्रिया शुरू करके खाली पदों को जल्द भरा जाए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
उप सचिव नवल किशोर ने धरना स्थल पर जाकर आश्वस्त किया कि 15 जनवरी तक चयन बोर्ड संचालित हो जाएगा। 1प्रतियोगी मोर्चा के शेर सिंह, विक्की खान व एलके चौधरी ने बताया कि आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहेगा। शाम पांच बजे चयन बोर्ड कार्यालय से बालसन चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर आम लोगों का ध्यान आंदोलन की ओर खींचेंगे। अनिल कुमार पाल ने कहा कि चयन बोर्ड संचालन का लिखित आश्वासन मिलने पर ही आंदोलन खत्म होगा। यदि दो दिन में अफसरों ने आश्वासन न दिया तो बेमियादी अनशन शुरू करेंगे। यहां महेश पाल, सुनील भारतीय, अवनीश कुमार सिंह, सरिता सिंह आदि थे। उधर, बीएड उत्थान मोर्चा व युवा अधिकार मंच की ओर से कहा गया है कि चयन बोर्ड और उच्चतर आयोग के संचालन में यदि इस बार वादाखिलाफी हुई तो गंभीर परिणाम होंगे। सिर्फ आयोगों की बहाली भर से काम नहीं चलेगा, बल्कि तत्काल चयन प्रक्रिया शुरू करके खाली पदों को जल्द भरा जाए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments