Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महिला शिक्षामित्र ने छात्रा को जूते से पीटा, हंगामा

ब्यूरो अमर उजाला / रामपुर परिषदीय स्कूल में चचेरी बहन के साथ पढ़ने आई दूसरे स्कूल की छात्रा को जूते से पीटने का आरोप महिला शिक्षामित्र पर लगाया गया है। इसको लेकर परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया और शिक्षामित्र के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई।
वहीं, शिक्षा विभाग के अफसरों ने इस तरह सकी घटना से इंकार किया है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हिम्मत गंज का है। इस विद्यालय में दो महिला शिक्षामित्र तैनात हैं। विद्यालय में 74 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। गांव निवासी नन्हें लाल की बेटी संगीता पड़ोसी गांव सुशीला देवी जूनियर हाई स्कूल हरदासपुर में कक्षा पांच में पढ़ती है।

बुधवार को संगीता प्राथमिक विद्यालय हिम्मतगंज में पढ़ने वाली अपनी चचेरी बहन मुस्कान के साथ स्कूल चली गई। इस बीच स्कूल के बच्चों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसी बात को लेकर एक महिला शिक्षामित्र अपना आपा खो बैठी और छात्रा को जूते से पीट दिया। छात्रा रोते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।

इस पर परिजन स्कूल आए और छात्रा की पिटाई करने पर हंगामा करने लगे। शिक्षामित्र से जमकर कहासुनी हुई। काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में परिजन अपनी बेटी को लेकर वापस लौट आए। छात्रा की पिटाई पर स्कूल के अन्य बच्चे सहम गए। स्कूल में अफरातफरी का माहौल रहा। इस मामले को लेकर शिक्षामित्र से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts