Advertisement

सूबे में 5000 से अधिक मा. शिक्षकों को मिलेगा लाभ

इलाहाबाद : प्रदेश भर के अशासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों का लंबे समय अटका देयकों का भुगतान अब जल्द होगा।


माध्यमिक शिक्षा की प्रमुख सचिव ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को निर्देश जारी कर दिया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक, अपर शिक्षा निदेशक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक व शासन स्तर से स्वीकृत करीब पांच हजार फाइलें वित्त नियंत्रक कार्यालय में पहले से जमा हैं।
प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष ही सातवां वेतनमान लागू किया है लेकिन, अशासकीय कालेजों के शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मियों को तमाम देयकों का भुगतान तमाम प्रयास के बाद भी नहीं पा रहा था। इसकी शासन तक शिकायतें हुई तो प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा संध्या तिवारी ने आदेश दिया है कि वेतन वृद्धि, प्रोन्नत वेतनमान, चयन वेतनमान, समयमान वेतनमान, पदोन्नति अवशेष, ग्रेड वेतन का अवशेष, मातृत्व अवकाश का अवशेष और चिकित्सा अवकाश का अवशेष आदि का जल्द भुगतान किया जाए। असल में शिक्षक व कर्मचारियों के अवशेष में से एक लाख रुपये तक का संयुक्त शिक्षा निदेशक, एक से दो लाख का अपर शिक्षा निदेशक व दो से पांच लाख रुपये का शिक्षा निदेशक माध्यमिक और इससे ऊपर का भुगतान शासन की अनुमति से होता है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news