SSC: स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ एंड ‘डी’ 2016 परीक्षा में 1216 सफल: एमटीएस (एनटी) प्रथम पेपर का कटऑफ जारी

इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने सोमवार को स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ व ‘डी’ परीक्षा 2016 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। विभिन्न चरणों में हुए इम्तिहान के बाद अंतिम रूप से आयोग ने ग्रेड
‘सी’ के लिए कुल 214 पदों के सापेक्ष 173 व और ग्रेड ‘डी’ में कुल 1129 पदों के सापेक्ष 1043 यानी दोनों ग्रेड में 1216 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग ने यह परिणाम अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 1आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ व ‘डी’ 2016 की लिखित परीक्षा एक दिसंबर 2016 को कराई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 10 नवंबर 2017 हुआ। वहीं, अभिलेख सत्यापन में ग्रेड ‘सी’ भर्ती के लिए 205 और ग्रेड ‘डी’ के लिए 1713 अभ्यर्थी सफल पाए गए। आयोग ने अंतिम रूप से ग्रेड ‘सी’ के लिए 173 और ग्रेड ‘डी’ में 1043 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया है। ग्रेड ‘सी’ के लिए अनुसूचित जाति की 29 सीटों में सभी 29 पदों पर अभ्यर्थी सफल पाए। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 14 पदों के सापेक्ष तीन, ओबीसी के लिए आरक्षित 60 पदों के सापेक्ष 45, सामान्य श्रेणी में 111 रिक्त पदों के सापेक्ष 96 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण पाया। वहीं दिव्यांगों के कुल चार पदों के सापेक्ष कोई भर्ती नहीं हो सकी। ऐसे ही ग्रेड ‘डी’ में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सभी 112 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ। अनुसूचित जनजाति में 99 रिक्त पदों के सापेक्ष 56, ओबीसी में सभी 153 पदों पर, सामान्य श्रेणी में कुल रिक्त 765 पदों के सापेक्ष 722 पदों पर और दिव्यांगों के लिए आरक्षित 109 रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 19 अभ्यर्थियों को सफल पाते हुए चयनित किया गया।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines