अंतरजनपदीय तबादले हेतु आवेदन में संशोधन का मौका नहीं, इन बातों का ध्यान रखें

सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन कल से लिए जाएंगे। फरवरी के दूसरे हफ्ते में तबादले की सूची जारी की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन का कोई अवसर नहीं दिया
जाएगा। इसलिए आवेदन पत्र भरते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश हैं।इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले अध्यापक उसके सारे तथ्य जांच लें। आवेदन करने में किसी भी तरह की समस्या के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी या हेल्पलाइन नंबर- 9455413563 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।शिक्षक सैलरी का बैंक खाता संख्या व पैन कार्ड संख्या का इस्तेमाल कर वेबसाइट पर लागिन कर सकेंगे। इसमें किसी भी तरह की दिक्कत होने पर बीएसए कार्यालय से संपर्क करना होगा। शिक्षक आवेदन करने से पहले अपनी पहली नियुक्ति की तारीख, पैन संख्या, आधार संख्या, जन्मतिथि व वेतन खाता संख्या आदि पहले से तैयार कर लें। ये ब्यौरा सैलरी डाटा से मेल खाना चाहिए। किसी भी तरह की विसंगति के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
इन बातों का ध्यान रखें


  • नगर व ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं होगा यानी ग्रामीण क्षेत्र वाले शिक्षक नगर क्षेत्र में तैनाती के पात्र नहीं होंगे।’ 
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी है। इसके बाद उसकी दो प्रतियां 25 जनवरी तक बीएसए कार्यालय पर जमा करनी होंगी। 
  • 27 जनवरी को काउंसिलिंग के दौरान अध्यापकों को ज्येष्ठता का दावा नहीं करने का शपथ पत्र भरवाया जाएगा।
  • सभी आवेदन पत्रों का सत्यापन बीएसए 31 जनवरी तक करेंगे। 


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week