Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षकों ने की बकाया भुगतान की मांग

रामपुर : विभिन्न देयों के भुगतान की मांग को लेकर प्राथमिक शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित एसोसिएशन ने लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।


सोमवार को एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजहर अहमद के नेतृत्व में दर्जनभर शिक्षक लेखाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि चार महीने बीतने के बाद भी दीपावली के बोनस का भुगतान नहीं किया जा रहा है। महंगाई भत्ते का भुगतान भी लंबित है। एक वर्ष से पीपीएफ खाते में फंड की राशि जमा नहीं की गई, जबकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है। फरवरी के वेतन से आयकर की कटौती भी की जानी है। शिक्षकों को इस राशि का लाभ आयकर में मिलता है, लेकिन ऐसा नहीं होने से नुकसान उठाना पड़ेगा। शिक्षकों ने एक सप्ताह के भीतर सभी बकाया देयों का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है। साथ ही ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में सईद सागर, सौरभ गुप्ता, मोहम्मद खतीब, मोहम्मद आसिफ, शारिक, जावेद, विकास गुप्ता, रहमत अली, मनीषा एवं मधु आदि मौजूद रहे।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook