Breaking Posts

Top Post Ad

मंडल मुख्यालय पर होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा

मैनपुरी, भोगांव : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए शुरू हुई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए मंडल मुख्यालय पर जाना होगा। 12 मार्च को परीक्षा के लिए केंद्र का निर्धारण सात सदस्यीय समिति करेगी।


प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों को भरने के लिए 68 हजार 500 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। ऑनलाइन आवेदन के बाद इसमें अभ्यर्थियों को परीक्षा की बाधा पार करनी होगी। इस बार परीक्षा के लिए अर्ह अभ्यर्थियों को मंडल स्तर पर बनाए जाने वाले केंद्रों पर पहुंचना होगा। परीक्षा को कराने के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया जल्द पूरी कराई जा रही है। केंद्र निर्धारण के लिए डीएम की निगरानी में सात सदस्यीय समिति काम करेगी। इस समिति में पुलिस अधीक्षक, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, डायट प्राचार्य, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है। 12 मार्च को होने वाली परीक्षा से पहले केंद्र निर्धारित कर आवश्यक तैयारियां पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद की सचिव डॉ. सुत्ता ¨सह ने 12 फरवरी से पहले केंद्र निर्धारित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। केंद्रों पर मानक के अनुरूप परीक्षार्थियों का आवंटन किया जाएगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य नरेंद्र पाल ¨सह ने बताया कि सहायक अध्यापक भर्ती चयन प्रक्रिया की ऑनलाइन आवेदन की कार्रवाई पूरी होते ही केंद्र निर्धारण का काम शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook