Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कार्यभार नहीं मिलने से चयनित शिक्षक आक्रोशित

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित होने के बाद जिले में आये तीन शिक्षकों को अब तक किसी विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया है।
इंतजार करते-करते अब वे आक्रोशित हो चुके हैं। नाराज शिक्षक मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना शुरू करेंगे।

शिक्षकों की मानें तो बीते वर्ष वे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित होकर जिले में आये थे। वहां से आने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सभी को ज्वाइन करा दिया गया। यहां से जब कार्यभार ग्रहण करने लिए रेणुकूट स्थित एक स्कूल में भेजा गया तो वहां के प्रधानाचार्य शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण नहीं करने दिया। ऐसी स्थिति में नौकरी पाने के बाद भी इनका वेतन अब तक नहीं मिला है।

शिक्षकों ने कहा कि वर्तमान समय में नौकरी के लिए युवाओं को किस कदर भटकना पड़ता है यह हर कोई जानता है। मेहनत से पढ़ाई की और नौकरी भी मिली बावजूद इसके कार्यभार नहीं ग्रहण कराया जा रहा है। पूर्व में अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस समस्या के बारे में अवगत कराया जा चुका है। अब आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। शिक्षक अभिषेक द्विवेदी, गौरीश नंदन, शिल्पा ¨सह ने कहा कि धरने के माध्यम से आवाज बुलंद की जाएगी।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates