सीतापुर : वित्त विहीन शिक्षक संघ बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार जारी रखेगा अथवा खत्म कर देगा। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से चल रहा यह सस्पेंस परीक्षा से ठीक एक दिन पूर्व खत्म हो गया। संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि कोई भी शिक्षक बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार का सहयोग नहीं करेगा।
हालांकि माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने बहिष्कार समाप्त करके बोर्ड परीक्षा में आने वाली दुश्वारियों को थोड़ा सा कम जरूर कर दिया है। वित्त विहीन शिक्षक संघ मंगलवार को विकास भवन के सामने मांगों को लेकर धरना देगा और बाद में ज्ञापन देकर बुधवार से अपने स्कूलों में शिक्षण कार्य करेंगे।
जिले में बोर्ड परीक्षा में 3506 कक्ष निरीक्षक लगाए गए थे। इनमें से 2296 वित्त विहीन शिक्षक, 96 राजकीय विद्यालय के शिक्षक, 714 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक और 494 सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक शामिल किए गए थे। वित्त विहीन शिक्षकों के बोर्ड परीक्षा बहिष्कार की चेतावनी के बाद अफसरों को आशंका थी कि शासन स्तर पर मामला सुलझा लिया जाएगा। हालांकि बहिष्कार जारी रहने की स्थिति में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों से बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी विभाग ने कर ली है। लगभग 2300 शिक्षकों के बहिष्कार के बाद अब ब्लॉकवार परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को बीईओ से प्रति कक्षा एक शिक्षक अथवा शिक्षिका की डिमांड करने को कहा गया है। ऐसे में अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर एक कक्ष में एक कक्ष निरीक्षक से परीक्षार्थियों की निगरानी व अन्य कार्य पूरे कराए जाएंगे। उधर, माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने बहिष्कार समाप्त करते हुए बोर्ड परीक्षा में सहयोग करने को कहा है, लेकिन वित्त विहीन शिक्षक अभी भी जिद पर अड़े हुए हैं। संघ के जिलाध्यक्ष पंकज पांडेय ने कहा कि मांगें न माने जाने तक हमारा निर्णय यथावत है। केवल केंद्र व्यवस्थापक ही बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे और हम सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में शिक्षण कार्य करेंगे।
sponsored links:
0 Comments