Random Posts

रिक्त पदों पर नहीं हुई है वर्षों से पदोन्नति

जागरण संवाददाता, रामपुर : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि रामपुर में परिषदीय विद्यालयों में अन्य जनपदों से स्थानांतरण होकर आए अध्यापकों की पदोन्नति पिछले वर्ष से विचाराधीन है। जबकि इन अध्यापकों को चार से पांच साल हो चुके हैं।


रामपुर में प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों के रिक्त 453 पदों पर कई वर्षों से पदोन्नति नहीं की गई है। रामपुर में बीआरपी परीक्षाएं भी काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। पुराने बीआरपी को भी विभाग ने अपने मूल विद्यालयों में जाने का आदेश कर दिया है, लेकिन कुछ बीआरपी विद्यालय न जाकर अपने उच्च अधिकारियों के साथ घूमने में लगे हुए हैं। ऐसे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ व शिक्षा की गुणवत्ता में भी गिरावट आ रही है। उन्होंने पदोन्नति कराने व बीआरपी की परीक्षा कराने की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. राजवीर ¨सह, जिला महामंत्री कमर इस्हाक जव्वाद, जय प्रकाश, अंजुम सक्सेना, सुभाष पांडेय, र¨वद्र कुमार आर्य, संजय कुमार, नंदराम कोरी, सत्यपाल ¨सह, हरपाल ¨सह, रामबहादुर ¨सह, सुखलाल आदि के हस्ताक्षर हैं।
sponsored links:

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week