इलाहाबाद : सैकड़ों भर्तियों में हुई धांधली की जांच कर रही सीबीआइ चार
दिनों में कई सुबूत जुटा चुकी है। उप्र लोक सेवा आयोग के गोपन विभाग के
कर्मचारियों से मिली जानकारी और इमेजिंग स्कैनिंग के जरिये जांच टीम को यह
कामयाबी मिली है। टीम के फोरेंसिक और कंप्यूटर विशेषज्ञ लगातार चार दिनों
से गोपन विभाग में ही
डटे हैं, वहां से कंप्यूटरों में दर्ज डाटा में पूर्व
में हुई छेड़छाड़ की जानकारी भी जुटाई गई है। माना जा रहा है कि सीबीआइ अब
तक मिले सुबूत को कोर्ट में पेश कर सकती है, जिसके आधार पर जांच सही दिशा
में आगे चल पड़ेगी।1आइपीएस राजीव रंजन के नेतृत्व में सीबीआइ के 18
विशेषज्ञ (फोरेंसिक/ सॉफ्टवेयर इंजीनियर) पहली तारीख से ही आयोग के गोपन
विभाग में डटे हैं। अधिकांश कंप्यूटरों को इन विशेषज्ञों ने अपने साथ ले
जाए गए इमेजिंग स्कैनिंग सिस्टम से जोड़ रखा है, जिसमें नए और पुराने डाटा
ट्रांसफर लिए जा रहे हैं। 2012 से लेकर 2017 तक उप्र लोक सेवा आयोग से हुई
सभी भर्तियों के कंप्यूटर रिकार्ड इसी विभाग से अधिकांश मिलने हैं।
विशेषज्ञ रविवार को भी डाटा स्कैन करते रहे। इस वजह से साप्ताहिक अवकाश के
दिन भी आयोग के गोपन और परीक्षा विभाग खुले रहे। पिछले दिनों सीबीआइ की ओर
से हुई कड़ाई के बाद दोनों ही विभागों का सहयोगात्मक रवैया है। 1आयोग के
सूत्र बताते हैं कि पीसीएस 2015 में व्यापक पैमाने पर हुई गड़बड़ी के तमाम
सुराग सीबीआइ को मिल चुके हैं। अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों में उलट फेर और
स्केलिंग के नंबर देने में हुई मनमानी उजागर हुई है। इसके अलावा आरओ-एआरओ
2014 में भी व्यापक धांधली के सुबूत विशेषज्ञों के हाथ लगे हैं। सैकड़ों
प्रतियोगियों से सीबीआइ के एसपी राजीव रंजन को जो शिकायतें अब तक मिली हैं
उन सभी को समाहित कर टीम ने हाईकोर्ट में मजबूती से अपना पक्ष रखने की
तैयारी कर ली है। रविवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुछ प्रोफेसर भी
राजीव रंजन से मिले, उन्होंने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।
कोर्ट में सुनवाई आज
आयोग से पांच साल में हुई भर्तियों की जांच को चुनौती देने संबंधी याचिका
पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। याचिका उप्र लोक सेवा
आयोग के अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह यादव की तरफ से दाखिल है। दोपहर दो बजे
मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले की कोर्ट में बहस होगी जिसमें संभावना जताई जा
रही है कि चार दिनों में मिले सुबूत सीबीआइ के अधिवक्ता की तरफ से रखे
जाएंगे। इसके अलावा याचिका में पक्षकार बने प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति
की तरफ से अपनी बात सीबीआइ के माध्यम से रखी जाएगी।
sponsored links:
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- Shikshamitra Appointment: 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ही हुई थी
- संस्कृत शिक्षकों की नियुक्ति को नियमावली में संशोधन, अब यह होगा चयन का आधार