कुशीनगर: स्नातक योग्यताधारी बीटीसी व टीईटी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके
युवक व युवतियों ने सरकार पर अपनी नियुक्ति में हीलाहवाली व उपेक्षित करने
का आरोप लगाया है।
मांग की है कि हम जैसे प्रदेश के 12460 बीटीसी
प्रवीणताधारी बेरोजगार बैठे हैं। नियुक्ति में आने वाली बाधाओं को दूर कर
सरकार को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर तैनाती कर देना
चाहिए। अपर उप जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में लिखा गया है कि हम सभी
स्नातक, द्विवर्षीय बीटीसी प्रवीणाधारी व शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीण
हैं तथा उप्र बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में
सहायक अध्यापक पद के लिए सर्वथा अर्ह हैं। लिखा है कि 18 से 20 मार्च 2017
तक काउंसि¨लग प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति के लिए जनपदवार चयन सूची
तैयार कर ली गई। केवल नियुक्ति पत्र वितरित किया जाना शेष रह गया था कि
कुछ प्रशिक्षु उच्च न्यायालय चले गए तभी से मामला अधर में है। अभ्यर्थियों
ने शीघ्र चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आने वाली सभी अड़चने को दुरुस्त कर
प्रशिक्षुओं के हित में नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की। बीटीसी
शिक्षक भर्ती संघ के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन
पर सतीश, आरिफ, नीतिश, धनन्जय, संजय, दिलीप, राजू, प्रतिमा, स¨चद्र आदि
मौजूद रहे।
sponsored links:
0 Comments