Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वर्ष 2018 शिक्षामित्रों का होगा,उच्च शिक्षा के साथ प्रशिक्षित योग्य शिक्षामित्रों का बेकार नहीं जाएगा 17 वर्षों का शिक्षक के रूप में योगदान: शाही

*वर्ष 2018 शिक्षामित्रों का होगा: शाही*
*बांसी (एस एन बी)*
*क्रासर  :उच्च शिक्षा के साथ प्रशिक्षित योग्य शिक्षामित्रों का बेकार नहीं जाएगा 17 वर्षों का शिक्षक के रूप में योगदान*

समायोजन रद्द होने से शिक्षामित्र  हताश और निराश ना हो  और ना ही  कोई ऐसा कदम उठाने जिससे शारीरिक मानसिक अथवा सामाजिक छति हो वर्ष 2018 शिक्षामित्रों का होगा इसमें कोई दो राय नहीं । सरकार  हमारे साथ है और कोर्ट से भी हमे न्याय मिलेगा।
उक्त बातें आदर्श समायोजित  शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा उन्होंने कहा कि समायोजन रद्द होने से शिक्षामित्र निराश ना हो उनका सम्मान उन्हें वापस मिलेगा इसकी जिम्मेदारी संगठन लेकर बैठा है स्नातक परास्नातक  के अलावा  उच्च शिक्षा हासिल  कर चुके  शिक्षामित्र  बीटीसी प्रशिक्षित भी हैं  साथ ही पिछले 17 वर्षों से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना खून पसीना एक कर दिया है ऐसे में हमारे योग्य शिक्षामित्र साथियों के साथ कोई अन्याय नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि भारत सरकार में उत्तर प्रदेश के सांसद बृजभूषण शरण सिंह जगदंबिका पाल शरद त्रिपाठी हरीश द्विवेदी दद्दन मिश्र राघव लखन पाल श्रीमती नीलम सोनकर हुकुम सिंह रविंद्र कुशवाहा भरत सिंह राजेश कुमार दिवाकर कौशल किशोर भैरों प्रसाद मिश्र हरिनारायण राजभर यशवंत सिंह भारतेंद्र सिंह धर्मेंद्र कुमार मुकेश राजपूत हरिवंश सिंह अजय मिस हरिओम पांडे राजेश पांडे उर्फ गुड्डू श्रीमती अंजू बाला श्रीमती रेखा वर्मा छोटेलाल खरवार सहित दो  दर्जन से अधिक सांसदों ने हमारी पीड़ा को समझते हुए शिक्षामित्रों को सुरक्षित और संरक्षित करने का प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा है इतना ही नहीं गृह मंत्री से लेकर मानव संसाधन मंत्री तक का सहानुभूति हमारे प्रति है हम राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम भी करने जा रहे हैं जिसमें सभी साथियों के सहयोग की आवश्यकता है जो शिक्षा मित्रों की दिशा और दशा तय करेगी उन्होंने कहा कि न्यायालय से भी हमें जीत मिलेगा हमारे शिक्षा मित्र साथियों का योगदान बेकार नहीं जाएगा सभी शिक्षक थे शिक्षक रहेंगे आगामी मार्च तक हमारे साथियों का खोया हुआ सम्मान वापस जरूर मिलेगा बताते चलें श्री शाही नगर निवासी युवा संगठन के जिला अध्यक्ष हेमंत शुक्ल के यहां एक समारोह में शिरकत करने आए थे जहां प्रदेश अध्यक्ष के आने की सूचना पाकर भारी संख्या में समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र एकत्रित हो गए उन्होंने सभी को विश्वास दिल है कि आप आवाज दो हम एक हैं संगठन आपको अपना खोया हुआ सम्मान वापस दिलाने के लिए कटिबद्ध है इस दौरान जिला मंत्री श्यामबिहारी चौधरी विजय गुप्ता पवन शुक्ला सहित सभी पदाधिकारी तथा सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित हैं


sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

Random Posts